- 23 मार्च से 31 मार्च 2025 तक नगर के सीताराम गार्डन में होगा आयोजन
इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम महिला मंडलों की विशेष प्रस्तुति : प्रतिदिन सायं 6:40 बजे से 8:30 बजे तक, पुरुष मंडलों की विशेष प्रस्तुति : प्रतिदिन रात्रि 8:30 बजे से होगी। समाज के और परिवार के हेमंत मोराने ने बताया कि समाज में हो रहे पहली बार के इस भव्य आयोजन को लेकर समाज जनों में विशेष उत्साह है। आयोजन की तैयारियों के अंतर्गत रविवार प्रातः गुरव समाज हरदा के सभी घरों में आमंत्रण पत्रक एवं पीले चावल वितरित कर समाज बंधुओं को स्नेहभाव से आमंत्रित किया गया। इस अवसर पर बलराम काले (प्रदेश अध्यक्ष) गुरव समाज कल्याण संघ, उमेश चोलकर, जयंत भद्रावले, धीरेन्द्र सेवारिक, हितेंद्र काले, गणेश काले, संजय मोराने, गौरव चोलकर , हेमंत मोराने, सहित समाज के अन्य गणमान्यजनों का सराहनीय सहयोग रहा। इस अवसर पर आयोजक परिवार के हेमंत मोराने ने बताया कि यह पहला अवसर है जब हरदा नगर में माता श्री गणगौर (रनुबाई माता) का इतना भव्य आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि आयोजन को ऐतिहासिक बनाने हेतु समाज बंधुओं एवं नगरवासियों का विशेष सहयोग प्राप्त हो रहा है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें