भोपाल : मोराने परिवार द्वारा 9 दिवसीय गणगौर महोत्सव का भव्य आयोजन - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

  
प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

रविवार, 16 मार्च 2025

demo-image

भोपाल : मोराने परिवार द्वारा 9 दिवसीय गणगौर महोत्सव का भव्य आयोजन

  • 23 मार्च से 31 मार्च 2025 तक नगर के सीताराम गार्डन में होगा आयोजन

IMG_20250316_105059
भोपाल (रजनीश के झा)। नगर में गुरव समाज के प्रतिष्ठित मोराने परिवार द्वारा श्रद्धा, भक्ति और परंपरा का प्रतीक माता गणगौर महोत्सव का भव्य आयोजन किया जा रहा है। गुरव समाज के सामाजिक बंधुओं द्वारा ज्यादातर निमाड़ क्षेत्र में गणगौर माता के पर्व का आयोजन किया जाता है। परंतु भुआणा क्षेत्र में पहली बार यह आयोजन होने जा रहा है। जो कि 23 से 31 मार्च तक नगर के सीताराम गार्डन, बायपास रोड, हरदा में संपन्न होगा। नौ दिवसीय महोत्सव में धार्मिक अनुष्ठानों के साथ-साथ भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों की श्रृंखला भी आयोजित की जाएगी। जिसमें महिला और पुरुषों की मंडलियों द्वारा प्रस्तुति दी जाएगी। हरदा गुरव समाज के अध्यक्ष पंकज भद्रावले और प्रदेश अध्यक्ष बलराम काले ने बताया कि आयोजन में प्रमुख माता की स्थापना से लेकर विसर्जन तक समस्त समाजिक बंधु शामिल होकर माता के आयोजन में श्रद्धा और भक्तिभाव से आयोजन को सफल बनाएंगे ।


इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम महिला मंडलों की विशेष प्रस्तुति : प्रतिदिन सायं 6:40 बजे से 8:30 बजे तक, पुरुष मंडलों की विशेष प्रस्तुति : प्रतिदिन रात्रि 8:30 बजे से होगी। समाज के और परिवार के हेमंत मोराने ने बताया कि समाज में हो रहे पहली बार के इस भव्य आयोजन को लेकर समाज जनों में विशेष उत्साह है। आयोजन की तैयारियों के अंतर्गत रविवार प्रातः गुरव समाज हरदा के सभी घरों में आमंत्रण पत्रक एवं पीले चावल वितरित कर समाज बंधुओं को स्नेहभाव से आमंत्रित किया गया। इस अवसर पर बलराम काले (प्रदेश अध्यक्ष) गुरव समाज कल्याण संघ, उमेश चोलकर, जयंत भद्रावले, धीरेन्द्र सेवारिक, हितेंद्र काले, गणेश काले, संजय मोराने, गौरव चोलकर , हेमंत मोराने, सहित समाज के अन्य गणमान्यजनों का सराहनीय सहयोग रहा। इस अवसर पर आयोजक परिवार के हेमंत मोराने ने बताया कि यह पहला अवसर है जब हरदा नगर में माता श्री गणगौर (रनुबाई माता) का इतना भव्य आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि आयोजन को ऐतिहासिक बनाने हेतु समाज बंधुओं एवं नगरवासियों का विशेष सहयोग प्राप्त हो रहा है।

कोई टिप्पणी नहीं:

undefined

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *