पटना (रजनीश के झा) : बिहार में विधानसभा चुनाव की आहट के साथ ही विभिन्न जातीय और सामाजिक संगठनों की राजनीतिक सक्रियता बढ़ने लगी है। इसी क्रम में बिहार गड़ेरिया मोर्चा संगठन ने राजधानी पटना के मिलर स्कूल मैदान में एक बड़ी रैली का आयोजन किया, जिसमें समाज के हजारों लोगों ने भाग लिया। रैली के दौरान गड़ेरिया मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष संतोष पाल ने समाज की राजनीतिक भागीदारी को लेकर स्पष्ट संदेश दिया। उन्होंने कहा, "हमारा समाज वर्षों से उपेक्षित रहा है। अब समय आ गया है कि राजनीतिक दल हमें हमारे अधिकार दें। जो भी दल हमें उचित प्रतिनिधित्व देगा, हम उसे समर्थन देंगे। हम बिहार में कम से कम पांच सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारेंगे और अपने समाज की मजबूती को दिखाएंगे।" रैली में मौजूद वक्ताओं ने गड़ेरिया समाज को संगठित करने, राजनीतिक रूप से सशक्त बनाने और अपनी जनसंख्या के आधार पर टिकट व भागीदारी की मांग को पुरजोर तरीके से उठाया। राजनीतिक दलों के लिए यह साफ संदेश है कि गड़ेरिया समाज अपनी मांगों को लेकर इस बार निर्णायक भूमिका निभाने के लिए तैयार है। अब देखना होगा कि कौन-सा दल इस समुदाय को साधने के लिए आगे आता है।
रविवार, 23 मार्च 2025

Home
बिहार
पटना : गड़ेरिया समाज ने उठाई राजनीतिक हिस्सेदारी की मांग, चुनाव से पहले तेज हुई गतिविधियाँ
पटना : गड़ेरिया समाज ने उठाई राजनीतिक हिस्सेदारी की मांग, चुनाव से पहले तेज हुई गतिविधियाँ
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें