- श्रद्धा भक्ति सेवा समिति के तत्वाधान में संगोष्ठी का आयोजन
पानी का दोहन एवं दुरुपयोग बढ़ गया
संस्कार मंच के जिला संयोजक श्री दीक्षित ने कहा कि विज्ञान एवं तकनीकी के विकास के साथ ही पानी का दोहन एवं दुरुपयोग बढ़ गया है। उन्होंने बताया कि सभी प्रकार के सतही एवं भूजल स्त्रोतों का मानव ने जल संसाधनों को दुरुपयोग कर अस्तित्व पर प्रश्न चिन्ह लगा दिया है। वहीं आने वाली पीढ़ियों का जीवन दूभर बना दिया। इसी बात को ध्यान में रखते हुए संसार के सभी राष्ट्रों ने विश्व जल दिवस मनाने का निर्णय लिया ताकि इस दिन सभी लोग जल के संरक्षण पर चितन और मनन करके जल संसाधनों को संरक्षित करने की शपथ ले। इससे जल स्त्रोतों को बचाया जा सके।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें