सीहोर : 15 मार्च से महादेव की होली, पंडित प्रदीप मिश्रा के साथ लाखों भक्त रहेंगे मौजूद - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 8 मार्च 2025

demo-image

सीहोर : 15 मार्च से महादेव की होली, पंडित प्रदीप मिश्रा के साथ लाखों भक्त रहेंगे मौजूद

  • महादेव होली में शामिल होने वाले श्रद्धालुओं के लिए नाश्ते और ठंडाई का किया जाएगा इंतजाम

88
सीहोर। हर साल की तरह इस साल भी अंतरराष्ट्रीय कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा के सानिध्य में 15 मार्च को भगवान महादेव की होली मनाई जाएगी। पंडित प्रदीप मिश्रा लाखों भक्त के साथ महादेव की होली खेलेंगे। पिछले कई सालों से सीहोर में नवाबों की होली मनाई जाती थी लेकिन सीहोर के अंतरराष्ट्रीय कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा के आह्वान पर पिछले 5 वर्षों से भगवान महादेव के साथ होली मनाई जाती है। इसमें बड़ी संख्या में सीहोर नगर सहित आसपास क्षेत्र एवं अन्य प्रदेशों से शिव भक्त शामिल होते हैं। उनकी उपस्थिति में महादेव की होली मनाई जाती है। इस बार होली में देश ही नहीं प्रदेश में रहने वाले विदेशी भी महादेव की होली में मौजूद रहेंगे। इसको लेकर शहर के अनेक स्थानों पर विभिन्न समितियों की ओर से नाश्ते और ठंडाई का इंतजाम किया जाएगा। श्रद्धा भक्ति सेवा समिति के संचालक राहुल सिंह के निर्देश के पश्चात समिति के मीडिया प्रभारी मनोज दीक्षित मामा ने बताया कि केन्द्र में महादेव की होली को लेकर तैयारियां शुरू हो गई है। गुलाल, पुष्प के अलावा यहां पर आने वाले श्रद्धालुओं के नाश्ते का इंतजाम किया जाएगा। बैठक का आयोजन विठलेश सेवा समिति की ओर से पंडित समीर शुक्ला और विनय मिश्रा के मार्गदर्शन में किया गया है। इसको लेकर श्रद्धा भक्ति समिति, जिला संस्कार मंच सहित अन्य ने शहर के सैकड़ाखेड़ी स्थित वृद्धाश्रम और संकल्प नशा मुक्ति केन्द्र में होली की तैयारियों के सिलसिले में बड़ी संख्या में हितग्राहियों की बैठक का आयोजन किया गया। इस मौके पर बैठक के मुख्य अतिथि केन्द्र के प्रभारी नटवर कुशवाहा, मंच के जिला उपाध्यक्ष धर्मेन्द्र माहेश्वरी और आनंद व्यास ने आगामी रुपरेखा के बारे में बताया। वही समिति के श्रद्धा भक्ति सेवा समिति के मीडिया प्रभारी मनोज दीक्षित मामा ने बताया कि देश में शहर का नाम रोशन करने वाले हमारे अंतर्राष्ट्रीय कथा वाचक धरती पुत्र पंडित प्रदीप मिश्रा ने नवाबी परम्परा को समाप्त कर देश में महादेव की होली के बारे में जागरूक किया है। हमें गुलाम करने वाले नवाब हमारे लिए कलंक थे, इस कलंक को महादेव की होली से पवित्र करने के लिए जो परम्परा पंडित श्री मिश्रा ने दी है। उससे हमारे जिले का नाम विश्व पटल में अंकित हो गया है और सीहोर में होली खेलने के लिए देश ही नहीं विश्व के अमेरिका, यूरोप और कनाड़ा से कई भक्त महादेव की होली के दर्शन करने के लिए आते है।


केसरिया रंग शिव को अर्पित कर किया जाएगा महादेव की होली का श्रीगणेश

इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार आगामी 15 मार्च शनिवार की सुबह नौ बजे आदरणीय गुरुदेव के द्वारा शहर के छावनी स्थित चमत्कालेश्वर महादेव मंदिर में भगवान शिव को केसरिया रंग के जल को अर्पित कर इसकी शुरूआत की जाएगी। इसके पश्चात अन्य शिव मंदिरों में उत्साह के साथ होली मनाई जाएगी। शहर में होली का पर्व उत्साह और दिव्यता के साथ मनाया जाता है। इसकी शुरूआत गुरुवार को होलिका दहन के साथ की जाएगी, इसके पश्चात पहले दिन गमी की गैर में शोकाकुल परिवारों के मध्य पहुंचकर गुलाल लगाया जाता एवं शनिवार को महादेव की होली पर भव्य चल समारोह मनाया जाएगा। आज से पांच साल पहले बरसाना, बृज, नंद गांव आदि की होली प्रसिद्ध थी, लेकिन अब महादेव की केसरिया रंग की होली की परम्परा बन गई है और बड़ी संख्या में श्रद्धालु गुरुदेव की प्रेरणा और उनके आह्वान पर आते है। दिव्य और भव्य आयोजन को लेकर पूरा शहर और अन्य समाजसेवी संगठन होली उत्सव समितियां अपनी ओर से तैयारियां कर रही है। 

कोई टिप्पणी नहीं:

undefined

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *