सीहोर। शहर के चर्च मैदान पर खेलो इंडिया स्माल सेंटर के द्वारा प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इसमें करीब 45 से अधिक खिलाड़ी निशुल्क रूप से प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे है। इन खिलाड़ियों को पंजीकृत किया गया है और आगामी दिनों में होने वाली बड़ी प्रतियोगिता के लिए इन खिलाड़ियों को शामिल भी किया जाएगा। शनिवार को शहर के चर्च मैदान पर भारतीय खेल प्राधिकरण के डारेक्टर नरेश कुमार और अतिरिक्त डारेक्टर ने यहां पर चल रही खेल गतिविधियों का निरीक्षण करते हुए यहां पर उपस्थित खिलाड़ियों से कहा कि चर्च मैदान खेलो इंडिया स्माल सेंटर का हब है और यहां सक्रिय रूप से जिला फुटबाल एसोसिएशन के तत्वाधान में खेल की गतिविधियों संचालित की जा रही है। इस मौके पर जिला फुटबाल एसोसिएशन के सचिव मनोज कन्नोजिया, विपिन पवार खेल इंडिया स्माल सेंटर के प्रभारी आदि ने खिलाड़ियों को संचालक श्री कुमार से परिचय कराया। वहीं एक मैच का आयोजन किया गया था। जिसमें खेलो इंडिया स्माल सेंटर की महिला टीम ने पुरष वर्ग की टीम को कांटे के मुकाबले में 2-1 से हराया। इस मैच में खेलो इंडिया स्माल सेंटर की महिला टीम की ओर से मुस्कान और माया गौर ने 1-1 गोल किया। वहीं एक मात्र गोल पुरुष टीम की ओर से मोहित ने किया।
शनिवार, 8 मार्च 2025

सीहोर : खेलो इंडिया स्माल सेंटर का विशेष शिविर का आयोजन
Tags
# मध्य प्रदेश
Share This
सीहोर : गेहूं जलने से प्रभावित हुए किसानों को दिलाएंगे पर्याप्त मुआवजा : विधायक राय
आर्यावर्त डेस्कMar 16, 2025सीहोर : अग्निकांड हानिकारक, किसानों की आर्थिक व्यवस्था हो जाती है चौपट : महाजन
आर्यावर्त डेस्कMar 16, 2025सीहोर : सरकारी अस्पताल में जानबूझकर नहीं किए जा रहे हड्डी के ऑपरेशन
आर्यावर्त डेस्कMar 16, 2025
Labels:
मध्य प्रदेश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें