सीहोर : आज मनाई जाएगी मां कर्माबाई जयंती - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

  
प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 24 मार्च 2025

demo-image

सीहोर : आज मनाई जाएगी मां कर्माबाई जयंती

  • हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा मां कर्माबाई जयंती महोत्सव, भव्यता के साथ निकलेगी मां कर्मा देवी की शोभायात्रा

242
सीहोर। हर साल तरह इस साल भी आस्था और उत्साह के साथ साहू समाज की आराध्य मां कर्मा जयंती मनाई जाएगी। साहू समाज के अध्यक्ष जितेंद्र साहू एवं महिला मंडल अध्यक्ष श्रीमती लक्ष्मी साहू ने बताया कि साहू समाज की आराध्य मां कर्माबाई की जयंती महोत्सव आज मंगलवार को बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा। कार्यक्रम में विशेष अतिथिगण महंत हरी रामदास महाराज हंसदास मठ सीहोर एवं महंत महेश दास महाराज श्री राधेश्याम मंदिर मंडी,सीहोर विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे।


मुख्य अतिथि के रूप में वरिष्ठ समाजसेवी अखलेश राय, विधायक सुदेश राय, भाजपा जिलाध्यक्ष नरेश मेवाड़ा, नगर पालिका अध्यक्ष प्रिंस विकास राठौर,वरिष्ठ भाजपा नेता सन्नी महाजन, वरिष्ठ समाजसेवी श्रीमती नमिता अखलेश राय, समाजसेवी श्रीमती अरुणा सुदेश राय सहित गणमान्य नागरिकों की गरिमामय उपस्थिति में कार्यक्रम संपन्न होगा। चल समारोह अध्यक्ष धर्मेश साहू एवं महिला मंडल अध्यक्ष श्रीमती विमलेश साहू ने बताया कि आज दोपहर 3 बजे स्थानीय राधेश्याम मंदिर $गल्ला मंडी से शोभायात्रा प्रारंभ होगी,जो इंडस्ट्रियल एरिया, मंडी थाने के पीछे स्थित हनुमान मंदिर पहुंचेगी। वहां पर मां कर्माबाई की आरती, सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं सहभोज के साथ आयोजन का समापन होगा। साहू समाज मीडिया प्रभारी धीरज साहू ने बताया कि इस मौके पर समाज के वरिष्ठ जनों, महानुभावों, मुख्य अतिथियों एवं समाज की प्रतिभाओं का सम्मान किया जाएगा। इस भव्य चल समारोह  आयोजन में अधिक से अधिक संख्या में नगरवासियों से उपस्थित होने की अपील की गई है। अपील करने वालों में प्रमुख रूप से रमेश चंद्र साहू, डॉ. सी.एल. साहू,गिरधर गोपाल साहू, धनराज साहू,रामदास साहू, रामबदन साहू, लक्ष्मीनारायण साहू मंडी,दिलीप साहू, मनोज साहू, संतोष साहू, अनूप साहू,जितेंद्र साहू,साहू समाज अध्यक्ष,लक्ष्मी साहू महिला मंडल अध्यक्ष,धर्मेश साहू चल समारोह अध्यक्ष, विमलेश साहू चल समारोह महिला मंडल अध्यक्ष,स्वपनिल साहू सचिव, नीरज साहू उपाध्यक्ष,राज साहू सह सचिव, धीरज साहू मीडिया प्रभारी, चेतन साहू कोषाध्यक्ष, निखिल साहू,सुनीता साहू महिला मंडल सचिव,कृष्णा साहू महिला मंडल उपाध्यक्ष,ऊषा साहू महिला मंडल कोषाध्यक्ष सहित समाज के सभी पदाधिकारी एवं वरिष्ठजन शामिल हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

undefined

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *