- एक दिवसीय दौरे पर मुजफ्फरपुर पहुंचे प्रशांत किशोर का CM नीतीश कुमार पर सबसे बड़ा हमला, बोले नीतीश कुमार को अपनी कुर्सी के अलावा कुछ नहीं दिखता
PK ने बिहार के वित्त मंत्री सम्राट चौधरी से पूछा सीधा सवाल - बिहार से 26 लाख करोड़ रुपए की पूंजी बैंकों के माध्यम से दूसरे राज्यों में क्यों गई, उनको बताना चाहिए कि सीडी रेशियो क्या है
प्रशांत किशोर ने बिहार के वित्त मंत्री सम्राट चौधरी से सीधे सवाल किए। उन्होंने कहा कि RBI का आंकड़ा बता रहा है कि 1990 से लेकर अभी तक, बैंकों के माध्यम से 26 लाख करोड़ रुपये की पूंजी दूसरे राज्यों में चली गई। उन्होंने सरकार से मांग की कि सीडी रेशियो के आंकड़े जनता के सामने रखें और बताएं कि आखिर बिहार की पूंजी राज्य में बाहर क्यों भेजा गया।
बिहार में ज्यादातर लोग 100 रुपए भी दिन में नहीं कमा रहे, मनरेगा के फंड का सही उपयोग नहीं कर पा रही है बिहार सरकार
प्रशांत किशोर ने बिहार में गरीबी और बेरोजगारी को लेकर भी सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि बिहार में 80% लोग रोज 100 रुपये भी नहीं कमा पाते। बिहार में प्रतिव्यक्ति आय 34 हजार रुपए हैं। अगर पटना और बेगूसराय को हटा दें तो प्रतिव्यक्ति आय मात्र 25 हजार रुपए है। लेकिन सरकार मनरेगा जैसी योजनाओं के फंड का सही उपयोग नहीं कर पा रही है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें