सीहोर : गुप्तेश्वर महादेव मंदिर समिति के तत्वाधान में रंग पंचमी पर्व मनाया - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

  
प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 20 मार्च 2025

demo-image

सीहोर : गुप्तेश्वर महादेव मंदिर समिति के तत्वाधान में रंग पंचमी पर्व मनाया

200
सीहोर। हर साल की तरह इस साल भी गुप्तेश्वर महादेव मंदिर क्षेत्र के मोहल्ला समिति द्वारा आयोजित भाग महोत्सव रंग पंचमी के दिन सानंद संपन्न हुआ फाग महोत्सव में कथा वाचक पंडित हर्षित शास्त्री द्वारा भगवान के भजनों पर होली फाग गाया गया। जिससे समस्त क्षेत्रवासी रंगों से सारोबार हो भगवान के आनंद में डूब गए मोहल्ला समिति द्वारा आयोजित कार्यक्रम में नगर के प्रथम नागरिक नगर पालिका अध्यक्ष प्रिंस विकास राठौर एवं क्षेत्रीय पार्षद अजय पाल का अंग वस्त्र पहनकर एवं पुष्प मालाओं से स्वागत सम्मान किया गया। इस मौके पर नपाध्यक्ष श्री राठौर ने कहाकि होली का पर्व असत्य पर सत्य की विजय का प्रतीक है। इसलिए पर्व को पूरे आस्था और उत्साह के साथ मनाया जाना चाहिए।


कार्यक्रम में विशेष रूप से शांतिलाल साबू डॉ सुरेश झवर राजकुमार गुप्ता अशोक बियानी डॉक्टर कैलाश अग्रवाल मनोहर झवर गोपाल सोनी रविंद्र चढ़ा, सतीश बाहेती, साकेत कासट विजय चांडक पंकज साबू पंकज मोदी, प्रदीप चौहान पार्षद आशीष गहलोत आयुष सोनी पंकज झवर विनोद गर्ग विपुल बंसल  अभिषेक कासत सनी तलवार श्रीमती प्रतिभा झवर, माहेश्वरी महिला मंडल के अध्यक्ष आभा कासत श्रीमती शोभा चांडक रेनू मोदी श्रीमती राज खत्री गायत्री साबू प्रीति साबू आभा चांडक श्रीमती निशा तलवार आदि बड़ी संख्या में क्षेत्रवासी उपस्थित थे कार्यक्रम के प्रारंभ में सभी को केसरिया तिलक लगाकर होली पर्व की शुभकामनाएं दी गई फाग महोत्सव के दौरान जमकर फूलों की होली खेली गई कार्यक्रम का संचालन सुरेश साबू एवं आभार पूर्व पार्षद अशोक बियानी ने किया। 

कोई टिप्पणी नहीं:

undefined

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *