सीहोर : विद्या भारती के पूर्णकालिक कार्यकर्ताओं ने किया झागरिया ग्राम दर्शन - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

  
प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 8 मार्च 2025

demo-image

सीहोर : विद्या भारती के पूर्णकालिक कार्यकर्ताओं ने किया झागरिया ग्राम दर्शन

WhatsApp%20Image%202025-03-08%20at%2012.00.47%20PM
सीहोर, विद्या भारती अखिल भारतीय पूर्ण कालिक कार्यकर्ताओं का अभ्यास वर्ग भोपाल स्थित शारदा विहार में 3 मार्च से चल रहा है अभ्यास वर्ग के दौरान प्रत्यक्ष ग्राम जीवन संस्कृति, रहन-सहन , बोलचाल का अनुभव हो इसी पूर्व निर्धारित योजना के अनुसार झागरिया (बिलकीसगंज) ग्राम दर्शन हेतु आंध्र प्रदेश , तेलंगाना से प्रांत व क्षेत्र के पूर्णकालीन कार्यकर्ता  एवम् पदाधिकारी यहां आए जिनका झगरिया (बिलकिसगंज) में पुष्प हारों से ग्राम प्रवेश पर स्वागत किया तथा यहां विद्या भारती द्वारा संचालित बाल संस्कार केन्द्र में छोटे-छोटे बच्चों ने अतिथियों का स्वागत किया , बाल संस्कार केंद्र पर सरस्वती वंदना व पूजन किया गया ,आंध्र प्रदेश से आए कार्यकर्ताओं ने संवाद में कहा कि विद्या भारती द्वारा संचालित संस्कार केंद्र सामाजिक परिवर्तन का केंद्र है निशुल्क रूप से संचालित इन केन्द्रों में बच्चों में शिक्षा संस्कार के साथ राष्ट्रीय जागरण सामाजिक समरसता का भाव जागृत करने के साथ उन्हें स्वच्छता , जैविक खेती, सामाजिक कुरूतियों को दूर करने सहित शासकीय योजनाओं की जानकारी दी जाती है इससे गांव में बड़े परिवर्तन आए हैं।


ग्रामीणों ने किया आत्मीय स्वागत

कार्यकर्ताओं के स्वागत की ग्रामीणों द्वारा विशेष तैयारी की गई गांव में तोरण द्वार लगाए गए और रंगोली सजाई गई कार्यकर्ताओं की ढोल धामाको के साथ परंपरागत आगमन की गई कार्यकर्ताओं के पहुंचने पर तिलक लगाकर उनका स्वागत किया गया , स्वागत के कार्यक्रम के क्षण बहुत भावात्मक रहे और सभी का स्वागत इतना आत्मीय पूर्ण अतिथि देवो भव: के भाव को साकार कर रहा था।

कोई टिप्पणी नहीं:

undefined

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *