बिहार पुलिस परोपकारी कोष से पुलिस आदेश सं0-210/88 के आलोक में सेवाकाल में मृत कर्मियों के आश्रितों को मृत्यु की तिथि से 20 वर्षों तक दी जाने वाली अनुदान राशि की अवधि को 05 वर्ष बढ़ाकर कुल 25 वर्ष करने का सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया, जो 07 मार्च से प्रभावी होगा। बिहार पुलिस शिक्षा कोष से अनुदान हेतु प्राप्त कुल 514 आवेदनों के विचारोपरान्त कुल 505 आवेदनों को स्वीकृत किया गया, जिसमें लाभार्थियों को कुल अनुदान राशि -96,26,100/- (छियानवे लाख छबीस हजार एक सौ रूपये) मात्र भुगतान करने हेतु सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया। बिहार पुलिस सहाय्य कल्याण कोष से अनुदान हेतु 94 आवेदनों पर विचारोपरान्त कुल 88 आवेदनों को स्वीकृत किया गया, जिसमें लाभार्थियों को कुल अनुदान राशि 22,03,000/- (बाईस लाख तीन हजार रूपये) मात्र भुगतान करने हेतु सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया। इस प्रकार कुल 655 लाभार्थियों को कुल अनुदान राशि 1,25,19,100/- (एक करोड़ पच्चीस लाख उन्नीस हजार एक सौ रूपये) मात्र स्वीकृत कर भुगतान करने का सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया।
पटना (रजनीश के झा)। बिहार पुलिस के पदाधिकारियों/कर्मियों के कल्याण हेतु 655 लाभार्थियों को अनुदान राशि 1,25,19,100 /- (एक करोड़ पच्चीस लाख उन्नीस हजार एक सौ रूपये) स्वीकृत कर भुगतान करने के लिये गये निर्णय। बिहार पुलिस अपने सभी पुलिस पदाधिकारियों तथा कर्मियों के कल्याण हेतु तत्पर है। आज 07 मार्च को बिहार पुलिस मुख्यालय में पुलिस महानिदेशक, बिहार की अध्यक्षता में बिहार पुलिस केन्द्रीय प्रशासी समिति की हुई बैठक में पुलिस पदाधिकारियों तथा कर्मियों के कल्याण हेतु निम्नांकित निर्णय लिए गये । बिहार पुलिस परोपकारी कोष से कुल 62 आवेदनों को स्वीकृत कर व्ययित कुल अनुदान राशि 6,90,000/- (छः लाख नब्बे हजार रूपये) मात्र भुगतान करने का निर्णय सर्वसम्मति से लिया गया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें