- डीजे पर पूर्ण प्रतिबंध लागू रहेंगे, अवैध शराब को लेकर लगातार सघन जाँच अभियान के साथ-साथ छापेमारी का आदेश
जिलाधिकारी ने होली के दौरान असामाजिक तत्वों द्वारा अपने निजी स्वार्थ को साधने के प्रयास में फसाद पैदा करने की कोशिशों की आशंका भी जताई और ऐसे में जिले के सभी थानों में ऐसे इतिहास वाले लोगों पर कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि जिले में उपद्रव संभावित सभी जगहों को चिन्हित कर लिया गया है। उन्होंने उन सभी स्थानों पर पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती के निर्देश भी दिए हैं। जिलाधिकारी द्वारा होली और शबेबरात पर्व को देखते हुए अधिकारियों के अवकाश रद्द करने के निर्देश भी दिए हैं। उन्होंने कहा कि होली एक बड़ा पर्व है और इस दौरान विधि व्यवस्था बनाए रखना जिला प्रशासन की प्राथमिकता में है। बैठक के दौरान अधिकारियों को संबोधित करते हुए पुलिस अधीक्षक ने कहा कि सीसीए 3 पर सभी थानों द्वारा सख्ती से कदम उठाए जाएं। उन्होंने कहा कि धारा 107 के इस्तेमाल के समय पूर्ण सावधानी बरती जाए। वैसे लोग जिनपर सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने या विधि व्यवस्था को चुनौती देने की आशंका हो, वैसे सभी लोगों पर इस धारा का इस्तेमाल किया जाए। उक्त अवसर पर वीडियो कांफ्रेंसिंग कक्ष में , पुलिस अधीक्षक योगेंद्र कुमार,प्रभारी डीडीसी नीरज कुमार,प्रभारी एडीएम राजेश कुमार, एडीएम आपदा सह विशेष कार्य पदाधिकारी जिला गोपनीय शाखा, संतोष कुमार सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें