सीहोर : विद्यार्थियों को शैक्षणिक भ्रमण पर ले जाया गया - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 27 मार्च 2025

demo-image

सीहोर : विद्यार्थियों को शैक्षणिक भ्रमण पर ले जाया गया

WhatsApp%20Image%202025-03-27%20at%201.38.55%20PM
सीहोर (रजनीश के झा)। प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस चन्द्रशेखर आज़ाद शासकीय स्नातकोत्तर अग्रणी महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. रोहिताश्व कुमार शर्मा के नेतृत्व में राजनीति विज्ञान विभाग एवं समाज शास्त्र विभाग द्वारा दिनांक 26.03.2025 को राजनीति विज्ञान के कुल 21 एवं समाज शास्त्र विभाग के 23 विद्यार्थियों को सयुक्त रूप से प्राध्यापक डॉ. ज्योति नेताम, डॉ. रुखसाना अंजुम खान, डॉ. प्रमिला जेन, श्रीमती सोनन भारती एवं डॉ. युक्तिदिप राठौर के द्वारा शैक्षणिक भ्रमण पर राजधानी भोपाल में मध्य प्रदेश विधानसभा, जनजातिय संग्रालय, शौर्य स्मारक एवं भारत भवन ले जाया गया। मध्य प्रदेश विधानसभा परिसर एवं विधानसभा भवन की बनावट, पदो का सोपान, सदन की कार्यवाही आदि की विद्यार्थियों को संरचनात्मक, प्रकार्यात्मक जानकारी दी गई। विधान सभा के अधिकारीयों द्वारा विधान सभा की कार्यवाही का विस्तृत विवरण विद्यार्थियों को दिया गया एवं विधान सभा में चल रहे युवा संसद कार्याक्रम को भी दिखाया गया। छात्रों द्वारा प्रश्न पूछकर अपनी जिज्ञासा को शांत किया। जैसा की विद्यार्थियों को बताया गया हमारा म.प्र. विद्यान सभा भवन की वास्तुकला एशिया में नम्बर एक पर है। विद्यार्थी यह सब कुछ देख सुनकर अभिभूत हुए लगभग सभी विद्यार्थियों ने प्रत्यक्षतः प्रथम बार ही यह सब कुछ देखा, जाना और समझा था। जनजातीय संग्रालय में सभी को म.प्र. के प्रमुख अदिवासी भील, गोंड, कोरकु, बैगा, सहरीया आदि की जीवन शैली से संबंधित सभ्यता और संस्कृति की जानकारी जैसे उनके जीवन निर्वाह से संबंधित वस्तुएं, कला, चित्रकारी, सजावट युवागृह (घोटुल) नामक व्यवस्थाओं, परम्पराओं को विद्यार्थियों ने बहुत समीप से देखा और जनजातीय देवी-देवताओं में प्रचलित टोटम व्यवस्था जिसके अंतर्गत उनका पवित्र वस्तुओं में विशवास यानि उनके देवी-देवताओं को दर्शाने वाली जानकारी प्राप्त की। इस तरह विद्यार्थियों ने जाना की आज हम जहां एक ओर पाश्चात्य सभ्यता और संस्कृति को गले लगा रहें है जबकि इस देश के आदिवासी और हमारे पूर्वजों की संस्कृति बहुत महान रही है। आज इस पर हमें गर्व हो रहा है।

कोई टिप्पणी नहीं:

undefined

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *