उनके परिजनों के घरों पर पहुंचकर इस हृदयविदारक घटना पर गहरा दुःख जताया। अरब शोक संतप्त परिवारों को ढांढस बंधाया और इस कठिन समय में उन्हें हर संभव सहायता का आश्वासन दिया। प्रतिनिधिमंडल ने कहा कि यह घटना अत्यंत दुखद है और वे परिवारों के दुख में सहभागी हैं। सभी होनहार बच्ची थी। उनकी असामयिक मृत्यु से पूरे गांव में मातम छा गया है। राजद नेताओं ने बच्चियों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की और ईश्वर से परिवारों को इस अपार दुख को सहन करने की शक्ति देने की कामना की। मृत लड़कियों के घरों पर पहुंचकर परिजनों को सांत्वना देने वालों में राजद जिला उपाध्यक्ष सह मुखिया संघ पंडौल के अध्यक्ष रामकुमार यादव, राजेंद्र यादव , जिला प्रवक्ता इंद्रजीत राय, युवा प्रदेश सचिव ओमप्रकाश यादव, बीरु झा विजय यादव ,भोगेन्द्र यादव ललित कुमार शामिल थे। इस मौके पर राजद के प्रतिनिधिमंडल ने पीड़ित परिवारों से मुलाकात की और अपनी गहरी संवेदना व्यक्त की। यह घटना अति दुःखदायी है। इस घटना के संबंध में मृत लड़कियों के परिजनों से विस्तृत जानकारी हासिल की गई है। अब डीएम से मिलकर मृतकों के परिजनों को अविलंब आपदा राहत कोष से अनुग्रह राशि उपलब्ध कराने का अनुरोध किया जाएगा।
मधुबनी (रजनीश के झा)। राजद जिला अध्यक्ष सह पूर्व विधायक रामाशीष यादव के नेतृत्व में राजद का प्रतिनिधिमंडल बेनीपट्टी प्रखंड के दहिला गांव पहुंचकर गांव के चौर के मटकोरबा के गहरे पानी में होली के दिन एक साथ डूबकर असमय मौत के आगोश में समाए एक विवाहिता सहित चार लड़कियां 28 वर्षीय चंदा कुमारी, 23 वर्षीय काजल कुमारी पिता स्वर्गीय श्रीकांत राय, 22 वर्षीय निभा कुमार पिता कम्फु राय, 21 वर्षीय अन्नू कुमारी पिता सियाराम राय की मौत हो गई थी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें