पटना : वैशाली जिले में प्रशिक्षण कार्यक्रम एवं पशु स्वास्थ्य शिविर का सफल आयोजन - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

  
प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 25 मार्च 2025

demo-image

पटना : वैशाली जिले में प्रशिक्षण कार्यक्रम एवं पशु स्वास्थ्य शिविर का सफल आयोजन

  • हेमतपुर और जमालपुर गांव में पशुपालकों को मिला लाभ

IMG-20250325-WA0033
वैशाली/पटना (रजनीश के झा)। जिले के स्थानीय पशुपालक किसानों के लिए भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद का पूर्वी अनुसंधान परिसर, पटना के निदेशक डॉ. अनूप दास के मार्गदर्शन में एक महत्वपूर्ण प्रशिक्षण कार्यक्रम एवं पशु स्वास्थ्य शिविर का आयोजन दिनांक 24 मार्च 2025 को हेमतपुर और जमालपुर गांव में किया गया, जिसमें 40 से अधिक किसानों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। इस शिविर में पशुओं के प्रजनन प्रबंधन, पीढ़ी अंतराल को कम करने एवं कुछ बीमारियों जैसे कि मास्टिटिस, सर्रा, अतिसार इत्यादि को रोकने के उपायों के बारे में किसानों को जानकारी दी गई। शिविर में डॉ. राकेश कुमार एवं स्थानीय पशु चिकित्सकों के नेतृत्व में 45 से अधिक पशुओं का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया और उन्हें आवश्यक चिकित्सा सहायता भी प्रदान की गई। इस शिविर में मोबाइल पशु चिकित्सक डॉ. अमित कुमार ने पशुधन स्वास्थ्य और उत्पादकता में सुधार के लिए कैल्शियम सप्लीमेंट्स, खनिज मिश्रण और डीवर्मर्स के महत्व पर एक व्याख्यान दिया। इसके अलावा, पशुओं के भूख बढ़ाने की दवा, खनिज मिश्रण, कृमिनाशक एवं अन्य आवश्यक दवाइयाँ किसानों को आजीविका समर्थन के तहत प्रदान की गईं। पशुओं से रक्त भी लिए गए, जिसका विश्लेषण अन्वेषण के रूप में किया जाएगा। किसानों ने बकरियों और मुर्गियों के लिए बेहतर जर्मप्लाज्म की उपलब्धता का भी आग्रह किया ताकि उनके प्रजनन स्टॉक और समग्र उत्पादकता में सुधार हो सके। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में श्री धर्मेंद्र कुमार (पैरावेट), श्री दीपक कुमार (टीकाकरणकर्ता) एवं अन्य सक्रिय किसानों की महत्वपूर्ण भूमिका रही। किसानों ने इस प्रकार के कार्यक्रमों को जारी रखने के प्रति अपनी रुचि और आभार व्यक्त किया।

कोई टिप्पणी नहीं:

undefined

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *