- चर्च मैदान पर जिला फुटबाल एसोसिएशन के तत्वाधान में लगाया जाएगा निशुल्क ग्रीष्म कालीन प्रशिक्षण शिविर
जिला फुटबाल एसोसिएशन के मीडिया प्रभारी प्रियांशु दीक्षित ने बताया कि शहर के चर्च मैदान पर खेली जा रही ब्लाक स्तरीय प्रतियोगिता में शनिवार को दो मैच खेले गए थे। इसमें पहले मुकाबले में सीहोर क्लब ने जीत हासिल की। इस मुकाबले में सीहोर क्लब ने आरबीसी की मजबूत टीम को 2-1 से हराया। इसमें सीहोर क्लब की ओर से धु्रव-शिवांग ने 1-1 गोल किया। इधर आरबीसी की ओर से 1 मात्र गोल रोहन ने किया था। इसके अलावा एक अन्य मैच एक तरफा रहा। इस मैच में सीहोर ग्रीन की टीम ने सीहोर चिल्ड्रन को 2-0 से हराया। मैच के दौरान सीहोर ग्रीन की ओर से अभिराज-वंश ने 1-1 गोल किया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें