- कब्जा हटवाने की मांग,जनसुनवाई में पहुंचे बिलकिसगंज के ग्रामीण
्मंगलवार को कलेक्ट्रेट जनसुनवाई में पहुंचे ग्रामीणों ने बताया कि ग्राम के 2 व्यक्ति मनमाने ढंग से कब्जा कर रहे है, जिसमे एक व्यक्ति द्वारा शासकीय भूमि पर तार फेंसिंग कर कब्जा कर लिया गया है और दूसरे व्यक्ति ने चालाकी से पंचायत से मिलकर आम रास्ते का पट्टा प्राप्त कर लिया है और उस भूमि पर उसने मुरम डाल कर मकान बना रहा है। जिसके कारण 50 घरों के लोगों का रास्ता बाधित हो रहा है। क्योंकि इस रास्ते से ही गल्ला मंडी के लिए किसान गल्ला भी ले जाते है और किसान अपना अनाज भी ट्रैक्टर ट्राली के माध्यम से लेकर आते जाते है। भीषण गर्मी के समय पानी के टेंकरों को भी इसी रास्ते से गांव में मंगाया जाता है। इस संबंध में पंचायत को अवगत कराया लेकिन आज तक कोई भी कार्रवाही संबंधितों पर नहीं की गई है। जिस कारण क्षेत्र वासियों मेें आक्रोस व्याप्त है। ग्रामीण बाकली गई, नीना बाई, सिरोटी बाई, साना बाई,सम्पत बाई, शीला बाई,सुनील, अनिल कुमार, जगदीश, प्रेम सिंह, जितेंद्र सूर्यवंशी, मोर सिंह मेवाड, आम प्रकाश, अकलेश, गम्बर सिंह, जशरथ मेवाडा, परसराम, दुलीचंद,देवनारायण, सुनार सिह, रामकुवंर बाई, कमल सिंह, मधुबाई, रामदुलारी बाई, जयराम ने रामबाबू के द्वारा की गई अवैधानिक तार फेंसिंग को हटाए जाने और फूलसिंह मालवीय के द्वारा पंचायत से लिए गए शासकीय भूमि के पट्टा को निरस्त किए जाने सुगम यातायात के लिए रास्ता खुलवाने सहित अतिक्रमणकर्ताओं पर सख्त कार्रवाही करने की मांग की गई है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें