- काशी में हुए 40 हजार करोड़ की 458 परियोजनाओं पर काम, 15 हजार करोड़ की परियोजनाएं निर्माणाधीन
- विपक्षियों की ठगबंधन के बाद भी यूपी में सरकार तीसरी बार बनेगी, पत्रकारों के बीच गिनाई योगी सरकार के 8 साल की उपलब्धियां
उन्होंने बताया कि 2016 में बेरोज़गारी दर प्रदेश का 18 फीसदी रहा, जो अब 2.5 रह गया हैं। हर घर नल योजना को दुनिया का सबसे बड़ा योजना बताते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश में 2 करोड़ 37 घरों को इसका कनेक्शन दिया गया है। दो करोड़ 62 लाख शौचालय व 9 करोड़ से अधिक लोगों को आयुष्मान भारत योजना में लाभान्वित कर यूपी प्रथम स्थान पर है। 66.30 करोड़ लोगों ने महाकुंभ में डुबकी लगाई। 96 लाख से अधिक सूक्ष्म और लघु उधोग स्थापित किए। एक करोड़ 88 लाख लोगों को बिजली कनेक्शन दे चुके हैं। सपा में बिजली के लिए लोग तरसते थे अब सभी जिलों में बिजली लगातार आ रही है। ट्रांसफार्मर जल जाए तो कमीशन नहीं देना पड़ता है। एक सवाल के जवाब में डिप्टी सीएम ने कहा कि जो भ्रष्टाचार करेगा उस पर कार्रवाई होगी। कांग्रेसमुक्त भारत का काम हो ही रहा है। यूपी में कांग्रेस नहीं है। भाजपा सरकार सबका साथ सबका विकास लेकर काम कर रही है। उन्होंने कहा कि राजीव गांधी कहते थे कि हम एक रुपया भेजते हैं तो 15 पैसा पहुंचता है। वह यह बात गर्व से कहते थे। आज पीएम एक रुपया भेजते हैं तो पूरा रुपया डिजिटल के माध्यम से पहुंचता है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार में महिला शसक्तीकरण ने नई ऊंचाइयां छुई है। अन्नदाता की आय बढ़ाने के लिए कदम उठाए गए। पारदर्शी तरह से नौकरियां दी गईं। पीएम ने विकसित भारत, विकसित उत्तर प्रदेश का रोडमेप सामने रखा। उस पर सरकार लगातार काम कर रही है। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष पूनम मौर्या, महापौर अशोक तिवारी, विधायक टी. राम, विधायक डॉ अवधेश सिंह, क्षेत्रीय अध्यक्ष दिलीप पटेल, महानगर अध्यक्ष प्रदीप अग्रहरि सहित पार्टी पदाधिकारी आदि लोग प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
सूचना विभाग के विकास प्रदर्शनी की फीता काटकर किया उद्घाटन
उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने उत्तर प्रदेश सरकार के 8 वर्ष पूर्ण होने एवं काशी के विकास पर आधारित सूचना विभाग द्वारा प्रकाशित पुस्तक का विमोचन भी किया। इससे पूर्व कार्यक्रम स्थल पर पहुंचने पर उन्होंने सूचना विभाग द्वारा आयोजित केंद्र एवं प्रदेश सरकार की उपलब्धियां पर आधारित विधिवत पिता काटकर उद्घाटन किया तथा स्वास्थ्य, शिक्षा, पुलिस, कृषि, नेडा, ग्राम्य में विकास आदि विभागों के आयोजित प्रदर्शनियों का अवलोकन भी किया। पश्चात उन्होंने मौके पर भारी संख्या में लोगो को संबोधित करते हुए केंद्र एवं प्रदेश सरकार की उपलब्धियां पर विस्तार से प्रकाश डाला।
एसएचजी मार्केटिंग सेल का लोकार्पण
जनपद में पूर्व में स्थापित 130 काशी प्रेरणा कैफे के अतिरिक्त 100 नवीन काशी प्रेरणा कैफे की स्थापना हेतु एमओयू का स्थानांतरण किया। उन्होंने एसएचजी मार्केटिंग सेल वाराणसी का लोकार्पण भी किया। उन्होंने 10 निपुण स्कूल को सर्टिफिकेट प्रदान किया। पांच बच्चों को पाठ्य पुस्तक वितरण किया। राज्य स्तरीय खेल प्रतियोगिता टीम को ट्रॉफी प्रदान किया। 10 नवीन आंगनवाड़ी वर्कर को नियुक्ति पत्र भी दिए।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें