सीहोर : पोषण भी पढाई कार्यक्रम का आयोजन - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 27 मार्च 2025

demo-image

सीहोर : पोषण भी पढाई कार्यक्रम का आयोजन

983d40cc-95d9-46d4-b580-a0eed37e2977
सीहोर। महिला एंव बाल विकास सीहोर शहरी के परियोजना अंतर्गत आंगनबाडी कार्यकर्ता का पोषण भी पढाई भी कार्यक्रम के अंतर्गत 100 कार्यकर्ताओ को प्रशिक्षित मास्टर टै्रनर  नीलम शर्मा पर्यवेक्षक श्रीमती कविता ओझा, श्रीमती सीमा शर्मा कोर्स डायरेक्टर पोषण भी पढाई भी पर्यवेक्षक, भूपेन्द्र अहिरवार पर्यवेक्षक एवं एपीजे फाउडेशन मे पदस्थ पायल बेनर्जी, कैलाश मेवाडा, अमृता मसीह द्वारा किया गया शासन निर्देषानुसार पाठक्रम अनुसार प्रथम दिवस मे 4 सत्र किये गये प्रथम दिवस पंजीयन, प्री टेस्ट मूल्यांकन  एवं पढाई भी एवं पोषण भी प्रशिक्षण के आधार उददेश्य के बारे मे प्रोजेक्टर के माध्यम वीडियो दिखाई गई उस पर विस्तार से समझाईश दी गई एवं आधार शिला नवचेतना के अवधारण के बारे मे विस्तार से बताया गया।

 

सामूहिक रूप से गु्रप बनाना कर विचार विमर्श कर सामूहिक गतिविधिया कराई गई। द्वितीय दिवस 5 सत्र से 8 सत्र का आयोजन किया गया  इसी प्रकार पाठयक्रम अनुसार उपििस्थ्त ली गई एवं प्रथम दिवस के प्रशिक्षक के बारे मे चर्चा की गई व  सामूहिक रूप से खेल कराये एवं कुपोषण के संबध मे कार्यकर्ता को समझाईश दी जा कर नीरोन्स वीडियो दिखया गया बच्चो के विकास के संबध मे एक वर्ष तक बच्चो का 85 प्रतिशत मानसिक विकास हो जाता है एवं विकास की पंाच अवधारण के बारे मे रचनात्मक विकास, भाषा विकास संज्ञात्मक विकास सामजिक विकास, शारीरिक विकास तथा मोटर यान क्या होता है विस्तार से जानकारी दी गई, तृतीय दिवस  मे 9 सत्र से 12 सत्र का आयोजन किया गया। उपस्थित दिव्यांगता के प्रकार के बारे मे एव लक्षण विस्तार से जानकारी दी गई पूर्व वर्ष मे दिव्यांगता के बारे 7 प्रकार थे दिव्यांगंता जन अधिकार अधिनियम 2016 के अनुसार  दिव्यांगता के 21 प्रकार हो गये है जो कि दृष्टिहीनता, कम दृष्टि, श्रवण बाधिता, स्वलीनता विकार, बोनापन, थैलेसीमिया, हीमाफिलिया, मांसपेशियो, भाषा और भाषा हानि, सुनने मे परेशानी, बौद्विक, कुष्टरोग से मुक्ति इत्यादि के बारे जानकारी दी उक्त प्रशिक्षण मे प्रभारी परियोजना अधिकारी सीमा शर्मा, भूपेन्द्र अहिरवार पर्यवेक्षक, श्रीमती कविता ओझा पर्यवेक्षक, संतोष राठौर,  राहुल सोलंकी, अखलेख राय एवं लक्ष्मण उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

undefined

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *