सीहोर : करों की राशि से ही नगर का विकास होता : नपाध्यक्ष प्रिंस राठौर - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

  
प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 10 मार्च 2025

demo-image

सीहोर : करों की राशि से ही नगर का विकास होता : नपाध्यक्ष प्रिंस राठौर

  • नपा ने चलाया बकाया वसूली के लिए अभियान, अधिक वसूली करने वालों का किया सम्मान

100
सीहोर। पिछले कई सालों से नगर पालिका के संपत्ति कर और जलकर जमा नहीं होने से करोड़ों रुपए का बकाया है, इसके लिए नगर पालिका ने विशेष अभियान चलाया है। जिससे नगर पालिका को करीब एक करोड़ 73 लाख की वसूली प्राप्त है। वहीं सोमवार को नगर पालिका अध्यक्ष प्रिंस राठौर, नगर पालिका सीएमओ भूपेन्द्र दीक्षित ने राजस्व प्रभारी संजय शुक्ला सहित अन्य की उपस्थिति में वार्डों में सबसे अधिक वसूली करने वाले वार्ड प्रभारियों को सम्मानित किया। इसमें वार्ड क्रमांक 25 के प्रभारी  अनुभव सिंह ने करीब 25 लाख 84 हजार रुपए की वसूली की है। दूसरे नंबर पर बाबूलाल वर्मा ने 22 लाख 70 हजार और राजदीप सिंह ने करीब 16 लाख 35 हजार रुपए की वसूली कर तीसरा स्थान प्राप्त किया है। इसके अलावा इस अभियान में सभी का सहयोग करने पर अन्य वार्डों के प्रभारियों का सम्मान किया गया।


नपाध्यक्ष श्री राठौर ने कहा कि निकाय की बकाया जलकर, संपत्तिकर जमा करने आए बकायादारों से आग्रह करते हुए कहा कि निकाय की बकाया राशि समय रहते जमा करावें, क्योंकि आपके द्वारा जमा की जाने वाली करों की राशि से ही नगर का विकास होता है, वहीं मूलभूत आवश्यकओं व सुविधाओं को उपलब्ध भी निकाय आपके द्वारा जमा कराई जाने वाली राशि से ही कराती है। आप सभी प्रत्येक माह अपने नलकर एवं संपत्तिकर की राशि जमा करावें, ताकि आपके ऊपर भी भार न हो और आपके द्वारा जमा कराई जाने वाली राशि से नगरपालिका और अधिक तेजी से नगर का विकास कर सकें। नगर में लोगों से नपा को अपने विभिन्न करों का करोड़ों रुपए की राशि का बकाया वसूलना है। इसके लिए नपा ने पूर्व में उपभोक्ताओं पर न्यायालयीन कार्रवाई तक की है। लोक अदालत के माध्यम से राशि वसूली गई है। अब नपा जिन लोगों पर अब भी विभिन्न करों की राशि बकाया है, उनसे वह राशि वसूलने घर-घर जाकर तथा प्रत्येक वार्ड में शिविर लगाकर वसूलेगी। जिन उपभोक्ताओं पर अधिक राशि बकाया है, उनके द्वारा यदि राशि जमा नहीं करवाई जाएगी तो उनके विरुद्ध फिर से न्यायालयीन कार्रवाई की जाएगी। दूसरी ओर, जिन लोगों द्वारा बकाया जमा करवाया जाएगा, उनको अधिभार में छूट दी जाएगी। नपा सीएमओ श्री दीक्षित ने बताया कि नपा द्वारा पूर्व में भी अपने बकायादारों से वसूली के लिए अभियान चलाया गया था। वहीं आगामी वित्तीय वर्ष को समाप्त होते देख नपा द्वारा एक बार फिर से बकायादारों को अधिभार की राहत प्रदान की जा रही है। ताकि नपा के बकाया की वसूली हो सके। नपा कर्मचारियों द्वारा बकायादारों के घर-घर जाकर बकाया की राशि वसूली जा रही है।


गत दिनों स्थानीय न्यायालय परिसर में नेशनल लोक अदालत का आयोजन हुआ। जिसमें नगर पालिका द्वारा कैंप लगाकर नगर के बकायादारों को पूर्व में नोटिस देकर निकाय की जलकर, संपत्ति कर, समेकितकर आदि की बकाया राशि वसूली गई। इस दौरान आपसी समझौता के तहत डेढ़ करोड़ से अधिक की राशि वसूल की गई। नगर पालिका अध्यक्ष प्रिंस राठौर, सीएमओ भूपेन्द्र दीक्षित, सभापति अजय पाल सिंह राजपूत और राजस्व प्रभारी संजय शुक्ला आदि के विशेष प्रयासों से लोक अदालत के दौरान करीब एक करोड़ 56 लाख से अधिक बकाया प्राप्त हुआ है। नपाध्यक्ष श्री राठौर और सीएमओ श्री दीक्षित ने समस्त राजस्व कर्मचारियों को उनके उत्कृष्ट कार्य की सराहना की।  नपा सीएमओ ने अपने अधीनस्थ अमले को साथ लेकर मुनादी के साथ-साथ नागरिकों से बकाया जमा करने के लिए द्वार-द्वार पहुंचकर आग्रह किया गया। सीएमओ श्री दीक्षित द्वारा वार्ड वार 5 सदस्यीय टीम गठित की गई। जिसमें एक-एक दल प्रभारी व गठित टीम से सुचारू रूप से काम कराने के लिए एक-एक नोडल नियुक्त किया गया।

कोई टिप्पणी नहीं:

undefined

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *