- भाजपा में अगर हिम्मत है तो संसद में कानून लेकर आए
भाजपा विधायक ने होली के दिन मुसलमानों को घर से नहीं निकलने की नसीहत दी, PK का पलटवार - भाजपा विधायक के बाप का राज नहीं है कि वो तय करेंगे कौन घर से कब निकलेगा
दरभंगा के एक भाजपा विधायक के होली के दिन मुसलमानों को घर से बाहर नहीं निकलने वाली बात पर प्रशांत किशोर ने पलटवार कर जवाब दिया कि बीजेपी के विधायक के बाप का राज है कि जो वो बोलेंगे वही लोग करेंगे। बीजेपी के विधायक लाट साहब हैं क्या कि वह जो बोलेंगे जनता वही करेगी। जनता को तय करना है उन्हें क्या करना है।
PK ने B टीम के सवाल पर तेजस्वी को घेरा, बोले - तेजस्वी को मुफ्त में मुसलमानों का वोट लेने की आदत है, अब मुसलमान उनके लालटेन से निकल रहे हैं
प्रशांत किशोर ने तेजस्वी यादव पर सवाल उठाते हुए कहा कि उन्हें मुसलमानों का मुफ्त में वोट लेने की आदत लग गई है। मुसलमानों को डराने की आदत है कि हमें वोट नहीं दोगे तो भाजपा आ जाएगी। अब मुसलमानों को विकल्प दिख गया है। जिसका नाम है जन सुराज इसलिए तेजस्वी ऐसी बयानबाजी कर रहें हैं। राजद की लालटेन के किरसान तेल है मुसलमान जिस दिन मुसलमान राजद से निकल जाएंगे उस दिन लालटेन का बूझना तय है।
प्रशांत किशोर का बड़ा बयान – दरभंगा में इसबार सीधा मुकाबला भाजपा और जन सुराज के बीच
प्रशांत किशोर ने आगे बताया कि लोग कहते हैं दरभंगा भाजपा का गढ़ है, उन्होंने कहा कि विकल्प के अभाव में जनता भाजपा को वोट देती थी, लोगों ने लालू यादव का जंगल राज देखा था, इसी डर से भाजपा को वोट दिया जाता था। लेकिन इस विधानसभा में खास कर शहरी क्षेत्रों में इसबार सीधा मुकाबला भाजपा और जन सुराज में होगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें