दरभंगा : बाबा बागेश्वर के हिंदू राष्ट्र वाले बयान पर प्रशांत किशोर का भाजपा पर बड़ा हमला - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 10 मार्च 2025

demo-image

दरभंगा : बाबा बागेश्वर के हिंदू राष्ट्र वाले बयान पर प्रशांत किशोर का भाजपा पर बड़ा हमला

  • भाजपा में अगर हिम्मत है तो संसद में कानून लेकर आए

IMG-20250310-WA0021
दरभंगा (रजनीश के झा) : जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर एकदिवसीय यात्रा पर दरभंगा पहुंचे जहां उन्होंने प्रेसवार्ता को संबोधित किया। पत्रकार द्वारा बाबा बागेश्वर के हिंदू राष्ट्र वाले बयान पर सवाल पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि कोई बाबा देश नहीं चलाते हैं, देश में लोकतंत्र है, वह जो चाहे बोल सकते हैं। देश किसी बाबा के कहने से नहीं चलता है, देश जनता के द्वारा चुने हुए प्रतिनिधियों से चलता है। देश का कानून संसद में बनता है, किसी बाबा के दरबार में नहीं बनता। प्रशांत किशोर ने कहा इस लोकसभा में जनता ने दिखा दिया कि संविधान बदलने का अधिकार किसी को नहीं है, जनता ने अपने वोट से साफ स्पष्ट कर दिया है। पीके ने कहा अगर भाजपा उनके बयान का समर्थन कर रही तो मोदी और अमित शाह क्यों बोलते हैं कि हम संविधान से बंधे हुए हैं? अगर भाजपा में दम है तो संसद में कह दे कि हम हिन्दू राष्ट्र लागू करेंगे।


भाजपा विधायक ने होली के दिन मुसलमानों को घर से नहीं निकलने की नसीहत दी, PK का पलटवार - भाजपा विधायक के बाप का राज नहीं है कि वो तय करेंगे कौन घर से कब निकलेगा

दरभंगा के एक भाजपा विधायक के होली के दिन मुसलमानों को  घर से बाहर नहीं निकलने वाली बात पर प्रशांत किशोर ने पलटवार कर जवाब दिया कि बीजेपी के विधायक के बाप का राज है कि जो वो बोलेंगे वही लोग करेंगे। बीजेपी के विधायक लाट साहब हैं क्या कि वह जो बोलेंगे जनता वही करेगी।  जनता को तय करना है उन्हें क्या करना है।

 

PK ने B टीम के सवाल पर तेजस्वी को घेरा, बोले - तेजस्वी को मुफ्त में मुसलमानों का वोट लेने की आदत है, अब मुसलमान उनके लालटेन से निकल रहे हैं

प्रशांत किशोर ने तेजस्वी यादव पर सवाल उठाते हुए कहा कि उन्हें मुसलमानों का मुफ्त में वोट लेने की आदत लग गई है। मुसलमानों को डराने की आदत है कि हमें वोट नहीं दोगे तो भाजपा आ जाएगी। अब मुसलमानों को विकल्प दिख गया है। जिसका नाम है जन सुराज इसलिए तेजस्वी ऐसी बयानबाजी कर रहें हैं। राजद की लालटेन के किरसान तेल है मुसलमान जिस दिन मुसलमान राजद से निकल जाएंगे उस दिन लालटेन का बूझना तय है।


प्रशांत किशोर का बड़ा बयान – दरभंगा में इसबार सीधा मुकाबला भाजपा और जन सुराज के बीच

प्रशांत किशोर ने आगे बताया कि लोग कहते हैं दरभंगा भाजपा का गढ़ है, उन्होंने कहा कि विकल्प के अभाव में जनता भाजपा को वोट देती थी, लोगों ने लालू यादव का जंगल राज देखा था, इसी डर से भाजपा को वोट दिया जाता था। लेकिन इस विधानसभा में खास कर शहरी क्षेत्रों में इसबार सीधा मुकाबला भाजपा और जन सुराज में होगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

undefined

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *