सीहोर : ब्यूटी पार्लर एसोसिएशन के तत्वाधान में होली मिलन समारोह - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

  
प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 18 मार्च 2025

demo-image

सीहोर : ब्यूटी पार्लर एसोसिएशन के तत्वाधान में होली मिलन समारोह

  • चार दर्जन से अधिक महिलाओं और युवतियों का सम्मान किया गया

IMG-20250318-WA0036
सीहोर। जिला मुख्यालय स्थित वाटर पार्क में ब्यूटी पार्लर एसोसिएशन के तत्वाधान में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया था। इस मौके पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एसोसिएशन के अध्यक्ष पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष राकेश राय ने यहां पर मौजूद चार दर्जन से अधिक महिलाओं और युवतियों का सम्मान किया। इस मौके पर एसोसिएशन के तत्वाधान में होली मिलन समारोह में गुलाल लगाकर फूलों से होली खेली गई।


इस मौके पर सर्व प्रथम राजधानी भोपाल से आई राष्ट्रीय स्तर पर इवेंट और कार्यशालाओं का आयोजन कर क्षेत्र का नाम रोशन करने वाली ब्यूटीशियन मोनिका वर्मा का एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री राय, सुनील सेन, नीलू सिंह, कविता, सरोज राजपूत, बबली अहिरवार, कृश्री, रजनी उपाध्याय, भावना, सोनम सेन, पुष्पा सेन, सरला मेवाड़ा, रजनी आर्य, प्रीति साहू, अंजली कुशवाहा, वंदना उमरे, प्रियंका सोराष्ट, रिंकी रेकवार, मीना वर्मा, शलनी आर्य आदि स्वागत सम्मान किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्री राय ने कहा कि महिला सशक्तिकरण को सही मायने में बढ़ावा दे रहीं हैं कई ब्यूटी पार्लर की संचालिका है। वह बेटियों को आत्म निर्भर बनाने के लिए निशुल्क ब्यूटी पार्लर का कोर्स के साथ बेसिक जानकारी सिखा रही है। ताकि उनमें आत्म विश्वास पैदा हो सके। खासबात यह है कि इसके लिए कोई जाति या उम्र का बंधन नहीं है। किसी भी जाति वर्ग व उम्र की महिलाएं यह प्रशिक्षण ले सकतीं हैं। श्रृंगार महिलाओं का आभूषण होता है। वर्तमान में महिलाओं के श्रृंगार की जिम्मेदारी ब्यूटी पार्लर निभाते हैं। यह काम भी आसान है। महिलाएं घर से ही इस काम का अंजाम दे सकती हैं। इनका सम्मान करते हुए हमें गर्व हो रहा है।


इस दौरान ब्यूटी पार्लर एसोसिएशन ने कहा कि आगामी दिनों में जरूरतमंद महिलाओं को कार्यशाला और प्रशिक्षण दिया जाएगा। प्रशिक्षण के दौरान महिलाओं को थ्रेडिंग, मेनीक्योर, वैक्स, ब्लीच, फेशियल, हेयर स्टाइल,साड़ी स्टाइल, हेयर स्पा, मेंहदी अरेबियन के साथ मेकअप का प्रशिक्षण दिया जाएगा। प्रशिक्षण एक माह का होगा। प्रशिक्षण के बाद महिलाएं अपना स्वयं का ब्यूटी पार्लर या घर से यह काम आसानी के साथ कर सकेंगी। सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि इस काम में लचीलापन है। जैसा कि बताया गया है, बड़ी, स्थापित ब्यूटी सैलून चेन हैं जो उन लोगों के लिए विकास का एक स्पष्ट मार्ग प्रदान करती हैं जो इस क्षेत्र में आगे बढ़ना चाहते हैं और नए कौशल सीखना चाहते हैं। संभव ने अतीत में जिन अधिक उद्यमी महिलाओं को प्रशिक्षित किया है, उनमें से कुछ ने अपनी खुद की दुकान खोली है। अन्य ज़रूरत-आधारित सेवाओं से संतुष्ट हैं, अपने कौशल का उपयोग करके परिवार की आय में वृद्धि कर रही हैं। कार्यक्रम का संचालन मनोज दीक्षित मामा ने किया। इस दौरान धर्मेन्द्र यादव, नवेद जाफरी, पवन अरोरा आदि शामिल थे। जिन्होंने सोनम, प्रिय, भावना, ज्योति जोशी, सजना यादव, महिमा राठौर, प्रिया सोराष्ट्रीय, शीतल राजपूत, नंदनी मकवाना, अंजू मालवीय, नियता राठौर, लक्ष्मी राय और प्रिया ठाकुर आदि का सम्मान किया। 

कोई टिप्पणी नहीं:

undefined

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *