श्री आनंद जी पवार और उनकी धर्मपत्नी श्रीमती लक्ष्मीबाई पवार ने अपनी पुत्री मोनिका के विवाह को हर्षोल्लास और गरिमा के साथ 14 अप्रैल को संपन्न करने के लिए अथक प्रयास किया। उनकी दृढ़ता और आत्मसम्मान समाज के लिए प्रेरणास्रोत है। इस संकल्प को सम्मान देते हुए, श्री बलराम काले जी के नेतृत्व में संगठन ने परिवार को 11,000 रुपये का चेक सौंपा। यह राशि श्रीमती लक्ष्मीबाई पवार को उनके निवास गुरव मोहल्ला पर आदरपूर्वक भेंट की गई, जिसने उनके चेहरे पर खुशी और आशा की मुस्कान बिखेर दी। प्रदेश मीडिया प्रभारी हेमंत मोराने ने बताया कि इस अवसर पर संगठन के सदस्य श्री हिमेश जी निमाड़े, महिला मंडल की नेतृत्वकर्ता श्रीमती भारती राजेंद्र जी तावड़े, और मीडिया प्रभारी श्री सुनील जी देवराय, गुरव समाज अध्यक्ष श्री हरिओम जी खड़संदोनी उपस्थित रहें। बड़वानी गुरव समाज अध्यक्ष श्री हरिओम जी खड़संदोनी ने बताया कि यह प्रयास केवल आर्थिक सहायता तक सीमित नहीं, बल्कि समाज में एकता और सहयोग की भावना को प्रज्वलित करने का सशक्त कदम है। इसे सामाजिक उत्थान की दिशा में मील का पत्थर बताते हुए कहा कि यह समाज के प्रत्येक व्यक्ति को संवेदनशील होने की प्रेरणा देगा। श्री बलराम काले जी के नेतृत्व में गुरव समाज कल्याण संघ का यह प्रयास एक परिवार की मदद के साथ-साथ सामूहिकता और संवेदनशीलता का प्रेरणादायी सन्देश है। यह कदम समाज के लिए एक प्रेरणा बनकर सिखाता है कि छोटा-सा सहयोग भी जीवन में बड़ा बदलाव ला सकता है।
भोपाल (रजनीश के झा)। स्थानीय गुरव समाज के प्रादेशिक संगठन गुरव समाज कल्याण संघ, मध्यप्रदेश ने प्रदेश अध्यक्ष श्री बलराम काले जी के नेतृत्व में सामाजिक एकता और मानवीय संवेदना का एक अनुपम उदाहरण प्रस्तुत किया। संगठन ने बड़वानी के एक जरूरतमंद परिवार को आर्थिक संबल प्रदान किया। स्व. श्री गणपतराव पवार और उनकी धर्मपत्नी स्व. श्रीमती गवरा बाई पवार का परिवार, जो आर्थिक तंगी से जूझ रहा है, उनकी पोती मोनिका का विवाह इंदौर के विक्रांत के साथ 14 अप्रैल 2025 को संपन्न हुआ। इस विवाह के लिए संगठन ने उदार हृदय से सहायता दी। यह परिवार समाज के प्रति अपनी निष्ठा का प्रतीक रहा है। वर्ष 2014-15 में, मांगलिक भवन के प्रथम तल के निर्माण के दौरान, इस परिवार ने अपनी सीमित सामर्थ्य से 10,000 रुपये का योगदान दिया था, जो उनकी उदारता का जीवंत प्रमाण है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें