भोपाल : गुरव समाज कल्याण संघ की अनमोल पहल: बालिका विवाह में स्नेह का उपहार - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 15 अप्रैल 2025

demo-image

भोपाल : गुरव समाज कल्याण संघ की अनमोल पहल: बालिका विवाह में स्नेह का उपहार

1000519270
भोपाल (रजनीश के झा)। स्थानीय गुरव समाज के प्रादेशिक संगठन गुरव समाज कल्याण संघ, मध्यप्रदेश ने प्रदेश अध्यक्ष श्री बलराम काले जी के नेतृत्व में सामाजिक एकता और मानवीय संवेदना का एक अनुपम उदाहरण प्रस्तुत किया। संगठन ने बड़वानी के एक जरूरतमंद परिवार को आर्थिक संबल प्रदान किया। स्व. श्री गणपतराव पवार और उनकी धर्मपत्नी स्व. श्रीमती गवरा बाई पवार का परिवार, जो आर्थिक तंगी से जूझ रहा है, उनकी पोती मोनिका का विवाह इंदौर के विक्रांत के साथ 14 अप्रैल 2025 को संपन्न हुआ। इस विवाह के लिए संगठन ने उदार हृदय से सहायता दी। यह परिवार समाज के प्रति अपनी निष्ठा का प्रतीक रहा है। वर्ष 2014-15 में, मांगलिक भवन के प्रथम तल के निर्माण के दौरान, इस परिवार ने अपनी सीमित सामर्थ्य से 10,000 रुपये का योगदान दिया था, जो उनकी उदारता का जीवंत प्रमाण है।


श्री आनंद जी पवार और उनकी धर्मपत्नी श्रीमती लक्ष्मीबाई पवार ने अपनी पुत्री मोनिका के विवाह को हर्षोल्लास और गरिमा के साथ 14 अप्रैल को संपन्न करने के लिए अथक प्रयास किया। उनकी दृढ़ता और आत्मसम्मान समाज के लिए प्रेरणास्रोत है। इस संकल्प को सम्मान देते हुए, श्री बलराम काले जी के नेतृत्व में संगठन ने परिवार को 11,000 रुपये का चेक सौंपा। यह राशि श्रीमती लक्ष्मीबाई पवार को उनके निवास गुरव मोहल्ला पर आदरपूर्वक भेंट की गई, जिसने उनके चेहरे पर खुशी और आशा की मुस्कान बिखेर दी। प्रदेश मीडिया प्रभारी हेमंत मोराने ने बताया कि इस अवसर पर संगठन के सदस्य श्री हिमेश जी निमाड़े, महिला मंडल की नेतृत्वकर्ता श्रीमती भारती राजेंद्र जी तावड़े, और मीडिया प्रभारी श्री सुनील जी देवराय, गुरव समाज अध्यक्ष श्री हरिओम जी खड़संदोनी उपस्थित रहें। बड़वानी गुरव समाज अध्यक्ष श्री हरिओम जी खड़संदोनी ने बताया कि यह प्रयास केवल आर्थिक सहायता तक सीमित नहीं, बल्कि समाज में एकता और सहयोग की भावना को प्रज्वलित करने का सशक्त कदम है। इसे सामाजिक उत्थान की दिशा में मील का पत्थर बताते हुए कहा कि यह समाज के प्रत्येक व्यक्ति को संवेदनशील होने की प्रेरणा देगा। श्री बलराम काले जी के नेतृत्व में गुरव समाज कल्याण संघ का यह प्रयास एक परिवार की मदद के साथ-साथ सामूहिकता और संवेदनशीलता का प्रेरणादायी सन्देश है। यह कदम समाज के लिए एक प्रेरणा बनकर सिखाता है कि छोटा-सा सहयोग भी जीवन में बड़ा बदलाव ला सकता है।

कोई टिप्पणी नहीं:

undefined

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *