जमशेदपुर : स्वास्थ्य सप्ताह पर नर्सिंग छात्राओं ने सुरक्षित मातृत्व व स्वस्थ शिशु का दिया संदेश - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

  
प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 10 अप्रैल 2025

demo-image

जमशेदपुर : स्वास्थ्य सप्ताह पर नर्सिंग छात्राओं ने सुरक्षित मातृत्व व स्वस्थ शिशु का दिया संदेश

IMG_20250409_114330
जमशेदपुर, 10 अप्रैल (रजनीश के झा)। सुरक्षित मातृत्व एवं स्वस्थ शिशु  परिवार और समाज के लिए अत्यंत आवश्यक है. इसके लिए प्रसव के पहले और बाद में भी सावधानी के साथ साथ गर्भवती महिला को व्यवस्थित दिनचर्या का पालन करना जरूरी है. महात्मा गांधी मेडिकल कॉलेज की नर्सिंग छात्राओं द्वारा एमजीएम अस्पताल में विश्व स्वास्थ्य दिवस सप्ताह के अंतर्गत रोटरी क्लब ऑफ जमशेदपुर ग्रीन के सान्निध्य में आयोजित कार्यक्रम में नर्सिंग छात्राओं ने सटीक जानकारी से भरपूर भावपूर्ण नाटक के माध्यम से सुरक्षित मातृत्व व स्वस्थ शिशु का संदेश दिया. छात्राओं ने पोस्टर और नुक्कड़ नाटक के माध्यम से गर्भावस्था के दौरान गर्भवती महिला को दैनिक क्रियाकलापों, घरेलू कार्यों, शारीरिक गतिविधि व जरूरी व्यायाम की सटीक जानकारी दी. नर्सिंग छात्राओं ने नजदीकी व्यवस्थित अस्पताल में ही प्रसव कराने की सलाह गर्भवती महिलाओं और उनके परिजनों को दी. इस अवसर पर रोटरी क्लब ऑफ जमशेदपुर ग्रीन की ओर से कुसुम ठाकुर, नीलम जायसवाल, कल्पना भावनाथ,फजल इमाम और विजय सिंह ने विभिन्न गतिविधियों में भागीदारी करने वाली नर्सिंग छात्राओं को मेडल व प्रमाण पत्र देकर प्रोत्साहित किया. स्वास्थ्य दिवस सप्ताहांत कार्यक्रम के अंतर्गत आयोजित इस कार्यक्रम में नर्सिंग स्कूल की प्रधानाध्यापिका सुश्री लक्ष्मी कुमारी, उप प्रधानाध्यापिका हर्सित डांग, मिनी बाला सोरेन, शिक्षिकाएं तथा छात्राएं उपस्थित थीं.

कोई टिप्पणी नहीं:

undefined

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *