मधुबनी : राजद ने बाबा साहब जयंती मनाई - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 15 अप्रैल 2025

demo-image

मधुबनी : राजद ने बाबा साहब जयंती मनाई

IMG-20250415-WA0049
बिस्फी/मधुबनी (रजनीश के झा)। प्रखंड के सिंघिया पूर्वी पंचायत स्थित ससरमा गांव में राष्ट्रीय जनता दल बिस्फी प्रखंड इकाई के द्वारा भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर की 134वीं जयंती धूमधाम से मनाई गई। इस अवसर पर युवा नेता आरिफ जिलानी अम्बर बाबा साहब के तैल चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। कार्यक्रम में जिला संगठन प्रभारी कुमर राय समेत बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए युवा नेता आरिफ जिलानी अम्बर ने कहा कि डॉ. अंबेडकर को सामाजिक न्याय और समानता का प्रतीक बताते हुए कहा कि बाबा साहब केवल संविधान निर्माता नहीं, बल्कि शोषित-वंचित समाज की आवाज हैं। उन्होंने कहा, “राजद शुरू से ही डॉ. अंबेडकर की विचारधारा को आत्मसात कर काम कर रही है। आज जब भाजपा और संघ परिवार अंबेडकर जयंती मना रहे हैं, तो यह केवल दिखावा है। वर्षों तक जिन विचारों का उन्होंने विरोध किया, आज उन्हीं का इस्तेमाल राजनीतिक लाभ के लिए कर रहे हैं।”


आज जब कुछ महिलाएं उन्हीं संगठनों और विचारों को समर्थन देती दिखती हैं, जिन्होंने उस समय उनके अधिकारों का विरोध किया था, तो एक टीस सी उठती है। क्या उन्होंने कभी जानने की कोशिश की कि उनके अधिकार किसने दिए और किसने रोकने की कोशिश की? डॉ. अंबेडकर ने सिर्फ संविधान नहीं लिखा। उन्होंने भारत की आधी आबादी को समाज में खड़े होने की कानूनी जमीन दी। आज हमें जरूरत है उस संघर्ष को समझने की, याद रखने की और आगे बढ़ाने की। 14 अप्रैल को देश जब डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती मना रहा होता है, तो यह महज़ एक श्रद्धांजलि नहीं, बल्कि एक अवसर होता है। यह समझने का कि उन्होंने भारत को क्या दिया और किन संघर्षों के बाद दिया। डॉ. अंबेडकर को आमतौर पर संविधान निर्माता के रूप में याद किया जाता है, लेकिन एक और बड़ा योगदान जो अक्सर भुला दिया जाता है।


राजद जिला संगठन प्रभारी कुमर राय ने कहा कि आज़ादी के बाद, जब भारत को एक नए संविधान की ज़रूरत थी, तब डॉ. अंबेडकर को देश का पहला कानून मंत्री नियुक्त किया गया। अंबेडकर न केवल दलितों और शोषितों की आवाज़ थे, बल्कि वे महिलाओं के अधिकारों के भी मजबूत पक्षधर थे। उन्होंने महसूस किया कि भारतीय समाज में महिलाओं की स्थिति बेहद दयनीय है खासकर हिंदू महिलाओं की, जिन्हें अपने ही घर में ना तो संपत्ति में अधिकार था, ना ही विवाह या तलाक़ में कोई कानूनी संरक्षण। 1948 में जैसे ही अंबेडकर ने संसद में हिंदू कोड बिल का ड्राफ्ट पेश किया, विरोध की आंधी उठ खड़ी हुई। संघ, हिंदू महासभा और कई रूढ़िवादी संगठन सड़कों पर उतर आए। उन्होंने इसे "हिंदू धर्म पर हमला" बताया। जगह-जगह नारे लगे – "हिंदू धर्म खतरे में है", "भारतीय संस्कृति पर पश्चिमी हमला हो रहा है"। यह विरोध इतना तीव्र था कि बिल को पास ही नहीं होने दिया गया। संसद में बहसें लंबी खिंचती रहीं, पर नतीजा शून्य रहा। इस लगातार टाले जाने और विरोध से आहत होकर, डॉ. अंबेडकर ने 1951 में कानून मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया।

कोई टिप्पणी नहीं:

undefined

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *