गाजियाबाद : मेवाड़ के पुरस्कार वितरण समारोह में 565 विद्यार्थी पुरस्कृत - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 7 अप्रैल 2025

demo-image

गाजियाबाद : मेवाड़ के पुरस्कार वितरण समारोह में 565 विद्यार्थी पुरस्कृत

P1254883
गाजियाबाद (रजनीश के झा)। ‘अभिव्यक्ति-2025’ नाम से आयोजित वार्षिकोत्सव में 565 विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया। खेल प्रतियोगिताओं के विजेता खिलाड़ी भी इनमें शामिल रहे। 140 खिलाड़ियों को स्वर्ण पदक प्रदान किया गया। जबकि 140 विद्यार्थियों को रजत पदक और 20 विजेता खिलाड़ियों को कांस्य पदक देकर पुरस्कृत किया गया। सभी विजेताओं को मेवाड़ ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के चेयरमैन डॉ. अशोक कुमार गदिया और निदेशिका डॉ. अलका अग्रवाल ने पुरस्कार वितरित किये। कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने मनमोहक सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से खूब समां बांधा। डॉ. अलका अग्रवाल के मुताबिक खेल प्रतियोगिताओं में 320 विद्यार्थियों ने भाग लिया था। 300 विजेता रहे। जिन्हें पदकवार पुरस्कृत किया गया। जबकि विभिन्न प्रतियोगिताओं में शामिल रहे 224 विद्यार्थियों को प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार प्रदान किये गये। सभी को ट्रॉफी और प्रमाण पत्र दिये गये। ये प्रतियोगिताएं थीं-कविता प्रतियोगिता, एकल गायन, समूह गायन प्रतियोगिता, नाटक प्रतियोगिता, एकल नृत्य एवं समूह नृत्य प्रतियोगिता एवं फैशन शो। मूट कोर्ट स्पर्धा में 14 विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया। इनमें से आशुतोष रस्तोगी को बेस्ट मूटर अवार्ड मिला। जबकि 27 विद्यार्थियों को एकेडमिक अवार्ड प्रदान किये गये। इनमें से 9 विद्यार्थियों को स्वर्ण पदक दिये गये। इस मौके पर चेयरमैन डॉ. अशोक कुमार गदिया ने कहा कि विद्यार्थी पूरी लगन से इसी प्रकार विभिन्न प्रतियोगिताओं में शामिल होकर अपनी प्रतिभा को निखारते रहें। मेवाड़ का उद्देश्य नई प्रतिभाओं को अवसर प्रदान करना और उनकी प्रतिभा को निखारकर उनको समाज और देश की मुख्यधारा से जोड़ना है। उन्होंने पुरस्कृत हुए सभी विद्यार्थियों को बधाई दी। कार्यक्रम का संचालन श्रेया अग्रवाल और अमित पाराशर ने किया।

कोई टिप्पणी नहीं:

undefined

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *