सीहोर : संविदा स्वास्थ्य कर्मियों ने जलाया एनएचएम के एमडी का आदेश - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


शनिवार, 26 अप्रैल 2025

सीहोर : संविदा स्वास्थ्य कर्मियों ने जलाया एनएचएम के एमडी का आदेश

Samvida-karmi-sehore
सीहोर। शनिवार को शहर के टाउन हाल पर अपनी विभिन्न मांगों को लेकर हड़ताल कर रहे एनएचएम संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों ने बायकाट संविदा, बायकॉट मलेरिया जैसे नारों के साथ एनएचएम की प्रबंध संचालक एमडी द्वारा संविदा कर्मचारियों के खिलाफ जारी किए आदेश की होली जलाई। अब हजारों की संख्या में पूरे प्रदेश के संविदा स्वास्थ्य कर्मी राजधानी भोपाल में प्रदर्शन करेंगे।


संविदा कर्मचारियों का आरोप है एनएचएम की एमडी द्वारा राज्य के सभी कलेक्टरों को पत्र भेजकर हड़ताली संविदा कर्मचारियों पर कठोर कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं, जो पूरी तरह दमनकारी है और यह उनके अधिकारों का हनन है। इसी के विरोध में जिले भर के संविदा कर्मचारियों ने एकजुट होकर इस आदेश की प्रतिलिपि की होली जलाई। इस मौके पर आईईसी गतिविधियों के तहत मच्छरदानी प्रदर्शन कर कर्मचारियों ने यह संदेश दिया जिस मेहनत और लगन से उन्होंने मलेरिया जैसी बीमारी पर काबू पाया, उसी प्रतिबद्धता से वे अब संविदा प्रथा को समाप्त करने के लिए संकल्पबद्ध हैं। यह भी स्पष्ट किया कि एनएचएम का आदेश कर्मचारियों को डराने-धमकाने का एक प्रयास है, जिसे कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि हम किसी भी दबाव में आकर हड़ताल समाप्त नहीं करेंगे। हमारा आंदोलन तब तक जारी रहेगा जब तक हमारी सभी मांगें पूरी नहीं होतीं। इस दौरान कर्मचारियों ने संविदा नीति में सुधार, स्वास्थ्य बीमा की सुविधा, और अधिकारों की बहाली की मांग की। प्रदर्शन करने वालों में जिलाध्यक्ष अम्बर मालवीय, तरुण राठौर, मनीष दूबे, रोहित सिसोदिया, मुकेश बागेनिया, जितेंद्र आर्य, नरेंद्र मालवीय, राजकुमार, अमित त्रिपाठी, असद ख़ान, प्रदीप भावसार, अज़हर बेग आदि उपस्थित रहे। 

कोई टिप्पणी नहीं: