सीहोर : करीब एक किलोमीटर सीसी सड़क के विकास कार्य का भूमि पूजन - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 14 अप्रैल 2025

demo-image

सीहोर : करीब एक किलोमीटर सीसी सड़क के विकास कार्य का भूमि पूजन

  • नगर और नागरिकों के विकास के लिए पूरी क्षमता, समर्पण और सेवा भावना से काम करें : सांसद आलोक शर्मा

14444
सीहोर। नगर और नागरिकों के विकास के लिए पूरी क्षमता, समर्पण और सेवा भावना से काम करें। उन्होंने कहा कि हमारे शहर विकास के मामले में अव्वल रहें, इसके लिए नगर विकास के रोडमेप पर लगातार कार्य किया जा रहा है। हमारी प्रदेश और केन्द्र में डबल इंजन की सरकार है। उक्त विचार शहर के प्राचीन करोली माता मंदिर से साइलो तक नगर पालिका परिषद के द्वारा एक करोड़ 47 लाख से करीब एक किलोमीटर सीसी सड़क के विकास कार्य के भूमि पूजन के दौरान मुख्य अतिथि सांसद आलोक शर्मा ने कहे। उन्होंने कहाकि भाजपा सरकार के पास विकास के लिए धन की कोई कमी नही है। इस मौके पर भाजपा के जिलाध्यक्ष नरेश मेवाड़ा ने कहाकि हमारे क्षेत्र के ऊर्जावान नगर पालिका अध्यक्ष प्रिंस राठौर और सभी पार्षद मिलकर शहर को तरक्की के रास्ते पर ले जा रहे है। आज शहर की सभी बुनियादी समस्याओं का समाधान तेज रफ्तार से किया जा रहा है। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे नगर पालिका अध्यक्ष प्रिंस राठौर ने कहाकि हमारे द्वारा बहुत ही कम समय में करीब 150 करोड़ के विकास कार्य किए है, वहीं करीब 200 करोड रुपए के विकास कार्य होने वाले है। हमारे द्वारा नगर की बुनियादी समस्याओं में बिजली, पानी और सडक के साथ-साथ करीब 20 से अधिक मंदिरों का निर्माण पार्षदों के अलावा अन्य लोगों के सहयोग से किया गया है।


उन्होंने कहा कि क्षेत्रवासियों को आगामी दिनों में नर्मदा का पानी घर-घर में पहुंचाने का कार्य तेजी से चल रहा है। इसके अलावा बाल विहार मैदान पर नई टंकी बनने के साथ ही अन्य जगहों पर भी टंकियां बनाई जाएंगी। इनमें शुगर फैक्ट्री चौराहा, गंज मोहल्ला, बढियाखेड़ी, मंडी, हाउसिंग बोर्ड, कलेक्ट्रेट एरिया शामिल है। अमृत-2 योजना में 7 टंकियां बनाई जा रही हैं। इससे स्टोरेज क्षमता 60 फीसदी बढ़ जाएगी। इसी तरह 105 किमी लंबी पाइप लाइन भी बिछाई जाएगी। इससे अब प्रति व्यक्ति 100 की जगह 135 लीटर पानी दिया जा सकेगा। इन टंकियों के बन जाने से शहर की पानी की समस्या काफी हद तक सुलझ जाएगी। अभी 6 बड़ी पानी की टंकियां हैं। इसके अलावा 3 छोटी टंकियां हैं। प्रति व्यक्ति 135 लीटर पानी की जरूरत है, लेकिन अभी 100 लीटर प्रतिदिन ही मिल पा रहा है। बाल विहार में 20 लाख लीटर क्षमता की टंकी बनेगी, बाल विहार मैदान पर बनी पानी की टंकी को गिराया जाएगा। यह टंकी करीब 40 साल पुरानी है। इस टंकी को गिराकर इसकी जगह नई 16 लाख लीटर क्षमता की टंकी तैयार की जाएगी। अभी 10 लाख लीटर क्षमता की पानी की टंकी है। इसलिए 6 लाख लीटर क्षमता बढ़ जाएगी। भूमि पूजन के दौरान मुख्य रूप से भाजपा नेता सन्नी महाजन, भाजपा महामंत्री राजकुमार गुप्ता, रवि नागले, प्रितेश राठौर, नगर पालिका के सहायक यंत्री विजय कोली, वार्ड क्रमांक 20 की पार्षद सपना मालवीय, अर्जुन राठौर, संतोष शाक्य, घनश्याम यादव, कमलेश राठौर, विजेन्द्र परमार, अजय पाल सिंह राजपूत, विवेक राठौर, आशीष गहलोत, राहुल राय, विशाल राठौर, दिलीप राठौर, लोकेन्द्र वर्मा के अलावा अन्य पार्षद और क्षेत्रवासी मौजूद थे। 

कोई टिप्पणी नहीं:

undefined

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *