अवार्ड प्राप्त करने के बाद सविंदर सिंह (सावी) ने अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा कि वह 'सिम्पा 2025' सिने मीडिया पंजाबी अवॉर्ड की पूरी टीम के प्रति आभार व्यक्त करते हैं। इस टीम में पंजाबी फिल्मों के प्रसिद्ध निर्देशक कुलवंत गिल, एनएस लाहिल और तेजिंदर कौर शामिल हैं, जिन्होंने उन्हें इस सम्मान के योग्य समझा। उन्होंने कहा कि फिल्म इंडस्ट्री में काम कर रहे फिल्म पत्रकारों को सम्मानित करना अपने आप में एक अनोखी और सराहनीय पहल है। यह फिल्म इंडस्ट्री का पहला ऐसा अवॉर्ड शो है, जिसमें पंजाबी मीडिया ने कलाकारों, तकनीशियनों और फिल्म पत्रकारों को सम्मानित किया है। इस पहल की पूरे इंडस्ट्री में खूब सराहना की जा रही है। इस अवॉर्ड शो के दौरान पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े वरिष्ठ अभिनेता और अभिनेत्रियों ने भी अपनी खुशी व्यक्त करते हुए पंजाबी फिल्म निर्देशक कुलवंत गिल, एनएस लाहिल और तेजिंदर कौर की पूरी टीम का आभार जताया। उन्होंने कहा कि इस तरह के सम्मान से इंडस्ट्री में काम करने वाले हर व्यक्ति का मनोबल बढ़ता है और यह आगे भी ऐसी प्रेरणादायक पहल जारी रखने के लिए प्रेरित करेगा। 'सिम्पा 2025' अवॉर्ड शो न केवल पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री में काम करने वाले कलाकारों के लिए बल्कि उन पत्रकारों और तकनीशियनों के लिए भी एक महत्वपूर्ण मंच बनकर उभरा है, जो पर्दे के पीछे रहकर इंडस्ट्री की सफलता में अपना योगदान देते हैं।
अमृतसर (अशोक कुमार निर्भय) – अमृतसर के वरिष्ठ फिल्म पत्रकार सविंदर सिंह (सावी), जो पिछले 30 वर्षों से फिल्म उद्योग में अपनी सेवाएं दे रहे हैं, को 'सिम्पा 2025' अवार्ड शो टीम द्वारा सम्मानित किया गया। उन्होंने बॉलीवुड और पॉलीवुड के अनेक कलाकारों सहित संगीत जगत की मशहूर हस्तियों के इंटरव्यू किए हैं, जिससे फिल्म इंडस्ट्री में उनकी एक खास पहचान बनी है। इसी योगदान को देखते हुए उन्हें सीजीसी झंजेड़ी कॉलेज, मोहाली में आयोजित 'सिम्पा 2025' सिने मीडिया पंजाबी अवॉर्ड के दौरान पंजाबी गायक मोहम्मद सदीक, गायक हरदीप गिल फ़िल्म लाइन प्रडूसर और अभिनेता दर्शन औलख ने विशेष रूप से सम्मानित किया गया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें