उन्होंने कहा कि भाजपा एकमात्र ऐसी पार्टी है, जहां एक बूथ अध्यक्ष भी अपनी मेहनत से प्रदेश या राष्ट्रीय अध्यक्ष बन सकता है। उन्होंने कार्यकर्ताओं को पार्टी की रीढ़ बताया। यह भी कहा कि भाजपा सबको साथ लेकर चलने वाली पार्टी है। स्थापना दिवस के माध्यम से पार्टी हर बूथ पर अपनी मजबूत उपस्थिति दर्ज कराने का प्रयास कर रही है। भाजपा दल नहीं, देश सेवा का एक माध्यम है। मेरा सौभाग्य है की मुझे विभिन्न प्रकार से राष्ट्रहित में योगदान देने का अवसर मिला है। हम सब मिलकर इस महान यात्रा में नई ऊँचाइयों को छूने का संकल्प लें। भाजपा सबको साथ लेकर चलने वाली पार्टी है। इस अवसर पर परिषद के सभापति संतोष शाक्य, कमलेश राठौर, अर्जुन राठौर, मुकेश मेवाड़ा, पार्षद लोकेंद्र वर्मा, वार्ड 15 के कार्यकर्ता व अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
सीहोर। भारतीय जनता पार्टी के 46वें स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में सोमवार को शहर के गंज स्थित वार्ड क्र.15 के बूथ क्रमांक 211, 215, 216 में कार्यकर्ताओं के साथ नगर पालिका अध्यक्ष प्रिंस राठौर ने बैठक कर सबको संबोधित किया एवं शुभकामनाएं प्रेषित की। बूथ स्तर पर स्थापना दिवस का आयोजन भाजपा जिलाध्यक्ष नरेश मेवाड़ा के निर्देशानुसार किया गया था।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें