मधुबनी जिला का सांगठनिक राजनीतिक कार्य रिपोर्ट पेश करते हुए जिला मंत्री मिथिलेश झा ने कहा जिले में जनता के मूलभूत सवालों को लेकर कई आंदोलनात्मक कारवाई हुए । मधुबनी में आपराधिक घटनाओं में लगातार वृद्धि हो रही है। दिनदहाड़े अपराधी के गोली से हत्याएं , अपहरण ,लुट जैसी घटनाएं होती हैं। पुलिस का भय अपराधियों को नहीं है । लगता है पुलिस अपराधी का गठजोड़ संपूर्ण जिला में काम करता है। जिला मंत्री ने कहा प्रशासनिक विफलता एवं मनमानी के खिलाफ अप्रैल, 2025 माह में सीपीआई जिले के सभी प्रखंड सह अंचल कार्यालयों पर जुझारू प्रदर्शन करेगी। बैठक में निर्णय लिया गया कि अप्रैल -मई महीना में सभी शाखाओं एवं अंचलों का सम्मेलन करना है । मई के अंतिम सप्ताह में पार्टी का जिला सम्मेलन सम्पन्न करना है । बैठक में 20 मार्च को सीपीआई सीपीएम के संयुक्त आह्वान पर हुए प्रदर्शन में आंदोलनकारियों पर जिला प्रशासन के द्वारा किए गए मुकदमा की निंदा की गई तथा मांग किया गया कि जिला प्रशासन द्वारा उक्त मुकदमा को अविलंब वापस लिया जाए। बैठक को राज्य परिषद सदस्य उपेंद्र सिंह, कृपानंद आजाद, लक्ष्मण चौधरी, बालकृष्ण मंडल, राकेश कुमार पांडेय, सूर्यनारायण यादव जिला नेतृत्व के साथी मनोज मिश्रा, अशेश्वर यादव , उदय भूषण महाराज, आनंद कुमार झा, रामनारायण बनरैत, तिरपित पासवान, जामुन पासवान , बिल्टू महतो , राजेश कुमार पांडेय , संतोष कुमार झा,श्रीप्रसाद यादव , अमरनाथ यादव , मनतोर देवी सहित कई लोग मौजूद रहे।
मधुबनी (रजनीश के झा)। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी मधुबनी जिला परिषद की बैठक रामनारायण यादव की अध्यक्षता में जिला कार्यालय शहीद भवन के भोगेंद्र झा सभागार में हुई । बैठक को संबोधित करते हुए राज्य सचिव रामनरेश पांडेय ने कहा सीपीआई का 23 मार्च भगत सिंह शहादत दिवस से 14 अप्रैल 2025 , डॉ भीम राव अंबेडकर जयंती तक राष्ट्र व्यापी राजनीतिक अभियान चलाना है । इस अवसर पर आम सभा , नुक्कड़ सभा,सेमीनार आदि कार्यक्रम शाखा ,अंचल एवं जिला स्तर तक करना है । राज्य मंत्री ने कहा मधुबनी में 20 मार्च का समाहरणालय पर सीपीआई एवं सीपीएम का संयुक्त आंदोलन सफल रहा परंतु मधुबनी प्रशाशन द्वारा अराजक प्रशासक का उदाहरण देते हुए वामपंथी आंदोलन को कुचलने का असफल प्रयास करते हुए प्रदर्शनकारियों पर मुकदमा दर्ज करने की घटना दुखद है । उन्होंने अपील की कि जिला प्रशासन उस मुकदमा को वापस ले । राज्य सचिव ने कहा सीपीआई का राज्य सम्मेलन 8 सितंबर से 12 सितंबर 2025,तक पटना में होगी । इस अवसर पर 8 सितंबर पर पटना में एक विशाल रैली आयोजित होगी ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें