- भारतीय संविधान पर लिखी पुस्तक का लोकार्पण हुआ
मेवाड़ ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस की निदेशिका डॉ. अलका अग्रवाल ने कहा कि भगवान महावीर किसी एक धर्म के नहीं बल्कि सभी धर्मों के प्रणेता हैं। उन्होंने करूणा, प्रेम व वात्सल्य के महत्व को जन-जन तक बड़ी सहजता से पहुंचाया। भगवान महावीर के उपदेश आज भी प्रासंगिक हैं। आज के दौर में समाज जिस हिंसा की राह पर चल निकला है, महावीर के अहिंसावादी उपदेश ही उसे रोक सकते हैं। उन्होंने डॉ. अम्बेडकर और बैसाखी पर्व के महत्व पर भी प्रकाश डाला। इससे पहले मेवाड़ ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के चेयरमैन डॉ. अशोक कुमार गदिया एवं निदेशिका डॉ. अलका अग्रवाल ने मां सरस्वती, महावीर जी, डॉ. अम्बेडकर व भारत माता की प्रतिमाओं के समक्ष दीप जलाकर एवं पुष्प अर्पित करके समारोह की शुरुआत की। इसके बाद बी.एड, एचएसएस, बीबीए, बीसीए, एलएलबी आदि विभागों के छात्र-छात्राओं प्रियंका, प्राची, खुशी, हिमांशी, मानवी, शिप्रा एंड ग्रुप, गरिमा, मुकुल, वैश्नवी, अवनीश मिश्रा, अंशिका एंड ग्रुप, रोशन, दक्ष शर्मा, वंदना आदि ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किये। संचालन शुभम कटुवाल एवं गौरी त्यागी ने किया। इस अवसर पर मेवाड़ ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के तमाम विभागों का शिक्षण स्टाफ व विद्यार्थी मौजूद रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें