मधुबनी (रजनीश के झा)। जिलाधिकारी अरविन्द कुमार वर्मा ने नगर भवन के।पास स्थापित अंबेडकर जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया । भारत रत्न भीमराव अंबेडकर जी की जयंती पर सभी जिले वासियों को शुभकामनाएं देते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि संविधान के निर्माण में बाबासाहेब के योगदान को दुनिया जानती है। उन्होंने कहा कि देश में वंचित वर्ग को विकास की मुख्यधारा से जोड़ने के लिए हमारे संविधान में पर्याप्त कदम उठाए गए। इसका प्रतिफल हुआ कि समाज के सभी वर्गों को साथ में लेकर आगे बढ़ने की मूल भावना से आज हमारा देश विकास के पथ पर अग्रसर है। उन्होंने कहा कि बाबा साहेब की जयंती के अवसर पर हम सभी को इस बार का संकल्प लेने की आवश्यकता है कि हम समभाव के साथ जिन रास्तों पर चल रहे हैं, उसी तरीके से आगे बढ़ते रहें और देश के विकास में सभी वर्ग के लोग अपना योगदान देते रहें। उन्होंने कहा कि हम सभी हमेशा बाबा साहब की बातों से दिशाबोध प्राप्त करते हैं। हमें उनके गुणों से हमेशा प्रेरणा हासिल करनी चाहिए। उक्त अवसर पर डीपीआरओ।परिमल कुमार सहित कई अधिकारियों एवं अन्य लोगों ने भी बाबा साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया।
मंगलवार, 15 अप्रैल 2025

Home
बिहार
मधुबनी
मधुबनी : जिलाधिकारी ने बाबा साहब की जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में उनके प्रतिमा पर किया माल्यार्पण
मधुबनी : जिलाधिकारी ने बाबा साहब की जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में उनके प्रतिमा पर किया माल्यार्पण
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें