संस्था द्वारा—
- गरीब एवं निर्धन बंधुओं की सहायता,
- किसी समाजिक बंधु के निधन उपरांत आर्थिक सहयोग,
- और जरूरतमंदों को स्वरोजगार हेतु प्रोत्साहन एवं आर्थिक मदद
जैसी सेवाएं समाजहित में दी जा रही हैं।
विशेष रूप से उल्लेखनीय है कि इस समर्पण राशि के लिए संस्था से किसी ने भी कोई आग्रह नहीं किया था। यह सेवा संस्कार पंचमुर्ति की सामाजिक जिम्मेदारी और संवेदनशीलता का परिचायक है कि उन्होंने स्वेच्छा से यह योगदान दिया। सेवा संस्कार पंचमुर्ति का उद्देश्य है कि गुरव समाज पश्चिम क्षेत्र पंचायत का नाम और मान-सम्मान सदैव ऊँचा रहे और समाजजन को लगातार सहयोग मिलता रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें