इंदौर : सेवा संस्कार पंचमुर्ति द्वारा सामूहिक विवाह सम्मेलन में 51,000 रुपए की समर्पण राशि प्रदान - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 7 अप्रैल 2025

demo-image

इंदौर : सेवा संस्कार पंचमुर्ति द्वारा सामूहिक विवाह सम्मेलन में 51,000 रुपए की समर्पण राशि प्रदान

1000506419
इंदौर (रजनीश के झा)। मध्यप्रदेश गुरव समाज की एकमात्र सेवा एवं संस्कार संस्था, सेवा संस्कार पंचमुर्ति इंदौर के संस्थापक-संचालक माननीय कंवरचंद कुवादे पंचमुर्ति ने एक बार फिर समाज सेवा की मिसाल पेश की है। खरगोन गुरव समाज पंचायत के तत्वावधान में आयोजित सामूहिक विवाह सम्मेलन के अवसर पर, संस्था की ओर से इक्कावन हजार रुपए (₹51,000) की समर्पण राशि निशुल्क सामुहिक भोजन व्यवस्था को प्रदान की गई। इस सहयोग में प्रमुख योगदान श्री जितेन्द्र सवणेर पिंटू एवं श्री अरूण सवणेर जी का रहा, जिनके माध्यम से यह राशि खरगोन पंचायत को समर्पित की गई। इस गरिमामय अवसर पर खरगोन गुरव समाज पंचायत अध्यक्ष श्री प्रेमचंद जाधम जी, वरिष्ठ समाजसेवी श्री भरत वाघे जी, श्री कृष्णलाल निमाड़े 'फौजी जी' समेत समाज के अन्य गणमान्य जन उपस्थित रहे। सेवा संस्कार पंचमुर्ति का उद्देश्य सदैव समाज के सम्मान और उत्थान हेतु कार्य करना रहा है। संस्था न केवल सामाजिक आयोजनों में भाग लेती है, बल्कि आर्थिक रूप से कमजोर गुरव बंधुओं की सहायता भी निरंतर करती है। 


संस्था द्वारा—

- गरीब एवं निर्धन बंधुओं की सहायता,  

- किसी समाजिक बंधु के निधन उपरांत आर्थिक सहयोग,  

- और जरूरतमंदों को स्वरोजगार हेतु प्रोत्साहन एवं आर्थिक मदद  

जैसी सेवाएं समाजहित में दी जा रही हैं।


विशेष रूप से उल्लेखनीय है कि इस समर्पण राशि के लिए संस्था से किसी ने भी कोई आग्रह नहीं किया था। यह सेवा संस्कार पंचमुर्ति की सामाजिक जिम्मेदारी और संवेदनशीलता का परिचायक है कि उन्होंने स्वेच्छा से यह योगदान दिया। सेवा संस्कार पंचमुर्ति का उद्देश्य है कि गुरव समाज पश्चिम क्षेत्र पंचायत का नाम और मान-सम्मान सदैव ऊँचा रहे और समाजजन को लगातार सहयोग मिलता रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

undefined

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *