वाराणसी : एस राजलिंगम ने संभाला वाराणसी मंडलायुक्त का कार्यभार - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


बुधवार, 23 अप्रैल 2025

वाराणसी : एस राजलिंगम ने संभाला वाराणसी मंडलायुक्त का कार्यभार

  • निवर्तमान मंडलायुक्त कौशलराज शर्मा द्वारा नवागत मंडलायुक्त को ग्रहण कराया गया कार्यभार

Varanasi-new-dc
वाराणसी (सुरेश गांधी)। प्रमोशन के बाद बनारस में ही जिलाधिकारी रहे एस राजलिंगम ने बुधवार को नवागत मंडलायुक्त के रुप में मण्डलीय कार्यालय पहुंचकर 69वें मंडलायुक्त के रूप में अपना कार्यभार ग्रहण किया। निवर्तमान मंडलायुक्त कौशल राज शर्मा ने उन्हें कार्यभार ग्रहण कराया। नवागत मंडलायुक्त एस राजलिंगम 2009 बैच के आईएएस अधिकारी हैं। वर्तमान मंडलायुक्त आईएएस कौशल राज शर्मा को मुख्यमंत्री का सचिव बनाया गया है। इस अवसर पर अधिकारियों द्वारा कमिश्नरी कार्यालय में बनकर तैयार नये ऑफिस भवन का फीता काटकर उद्घाटन भी किया गया। पदभार संभालने के बाद पत्रकारों से बातचीत में एस राजलिंगम ने कहा कि मंडल के जिलों में शासन की प्राथमिकता वाली योजनाओं का शत-प्रतिशत अनुपालन कराना ही उनकी पहली प्राथमिकता होगी। कानून व्यवस्था के मुद्दे पर कहा कि इस बारे में वह जिलों के अधिकारियों से बात करेंगे। जन सुविधा के लिए ई-गवर्नेंस कार्यक्रम को मजबूत कराने की कोशिश करेंगे, ताकि प्रमाणपत्र आदि के लिए गरीबों को परेशान न होना पड़े। इसके अलावा समय-समय पर जिलों में विकास कार्यों की समीक्षा भी करेंगे। उनका प्रयास होगा विकास कार्यों की गति को बढ़ाना, ताकि निर्माण कार्यों को जल्द पूरा किया जा सके। इसके अलावा समय से पहले समस्याओं का खात्मा कराने के हरसंभव प्रयास होंगे। 


नवागत मंडलायुक्त ने कहा कि जहां तक वाराणसी के विकास का सवाल है तो वह अनवरत जारी रहेगा। खासकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के प्रथामिकता वाली योजनाओं, सड़कों का चौड़ीकरण व बचे कामों की गति को और अधिक बढ़ायेंगे, जिससे समय पर कार्य पूर्ण हो सके। उन्होंने कहा कि पूर्व कमिश्नर कौशलराज शर्मा के साथ काम करने का अनुभव उनके साथ है और वह वाराणसी के साथ-साथ भदोही, जौनपुर, चंदौली के कामकाज को भी अच्छी तरह से समझते है। ऐसे में संबंधित जिलाधिकारियों के सामंजस्य से स्थिति और बेहतर करेंगे। कार्यभार ग्रहण करने के उपरांत नवागत मंडलायुक्त द्वारा अपने अधीनस्थ अधिकारियों तथा कर्मचारियों से परिचय प्राप्त किया गया तथा उनके कार्य के बारे में विस्तार से जाना। उन्होंने सभी से अपेक्षा की कि सभी लोग मिलजुल कर काम करें ताकि मंडल नित नई ऊंचाइयों को छुए। कार्यभार ग्रहण के दौरान मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु नागपाल, अपर आयुक्त प्रशासन राकेश गुप्ता, अपर आयुक्त न्यायिक सुभाष यादव, अपर निदेशक सूचना सुरेंद्र नाथ पाल, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी अविनाश शर्मा समेत कमिश्नरी के कर्मचारी उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं: