- जूनियर प्रीमियर लीग का खिताब कृष्णा ब्लास्टर ने जीता, पैंथर को 129 रन के विशाल अंतर से हराया
- अंशु सोनी ने खेली 117 रन की विस्फोटक पारी, हासिल किए दो विकेट

सीहोर। शहर का बीएसआई मैदान क्रिकेटरों के लिए आदर्श है और यहां पर जिला क्रिकेट एसोसिएशन सीनियर-जूनियर खिलाड़ियों को मंच देने का कार्य करता है। हार-जीत खेल में लगी रहती है, खिलाड़ियों को हमेश धैर्य और ईमानदारी से खेलना चाहिए। उक्त विचार जेपीएल के फाइनल में पुरस्कार वितरण के दौरान मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद वरिष्ठ समाजसेवी अखिलेश राय ने व्यक्त किए। इस मौके पर उन्होंने अपनी और से विजेता और उप विजेता टीम के खिलाड़ियों को पांच हजार की राशि प्रदान की। कार्यक्रम के दौरान विशेष अतिथि भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष सुदीप प्रजापति, भाजपा युवा मोर्चा के नगराध्यक्ष सुनील राय, जिला क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव अतुल तिवारी, कोषाध्यक्ष वीरु वर्मा, एकलव्य क्रिकेट अकादमी के कोच अतुल कुशवाहा, पीपीसीए अकादमी के कोच अतुल त्रिवेदी, चेतन मेवाड़ा, गौरव पिचोनिया, आदर्श राय ने पुरस्कार वितरण किया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी कृष्णा ब्लास्टर ने निर्धारित 40 ओवर में 210 का विशाल स्कोर खड़ा किया था। इसमें अंशु सोनी ने 121 गेंद पर आठ चौके और दो छक्के की मदद से 117 रन की शतकीय पारी खेली, वहीं अंशुल राठौर ने 28 रन, बिलाल खान ने 13 रन बनाए थे। वहीं पैंथर की ओर से केशवादित्य गोहिया ने आठ ओवर में 43 रन देकर दो विकेट, नौतिक गोहिया ने आठ ओवर में 30 रन देकर दो विकेट और वीर गावा-गौरव मेवाड़ा ने एक-एक विकेट हासिल किया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी साइबेरिया पैंथर 27.2 ओवर में 81 रन में ढेर हो गई। इस प्रकार ब्लास्टर ने यह मैच 129 रन के विशाल अंतर से विजेता का खिताब अपने नाम किया।
इनको मिला पुरस्कार
डीसीए के मीडिया प्रभारी प्रियांशु दीक्षित ने बताया कि शुक्रवार की शाम को मुख्य अतिथि श्री राय ने फाइनल मैच का मैन आफ द मैच का पुरस्कार नवनीत सोनी अंशु को 117 रन बनाए जाने पर, इसके अलावा बेस्ट विकेट कीपर के रूप में भविष्य त्यागी, बेस्ट बल्लेबाज के रूप में नवनीत सोनी 320 रन, बेस्ट बालर के रूप में नैतिक गोहिया 14 विकेट, क्षेत्ररक्षण में हर्ष परमार-बिलाल खान के अलावा मैन आफ द सीरिज सक्षम त्यागी जिन्होंने 13 विकेट और 264 रन बनाए प्रदान किया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें