पदयात्रा का रूट निम्न प्रकार है:-
पदयात्रा रूटः गाँधी मैदान गेट नं0 7 से प्रारम्भ - जे.पी. गोलम्बर - फ्रेजर रोड - एस.पी. वर्मा रोड - डाक बांगला चौराहा - इनकम टैक्स चौराहा - विधुत भवन - माननीय उच्च न्यायालय (डॉ० वी.आर. अम्बेडकर की प्रतिमा तक) पदयात्रा की समाप्ति माननीय उच्च न्यायालय, पटना के समीप अम्बेडकर जी की प्रतिमा स्थल की सफाई तथा माननीय मंत्री एवं अन्य गणमान्य अतिथियों द्वारा माल्यार्पण की जाएगी। साथ ही, एक पेड़ माँ के नाम कार्यक्रम के तहत माननीय मंत्री द्वारा पौधारोपण किया जाएगा। इसके उपरांत ललित नारायण मिश्रा प्रबंधन संस्थान, पटना के सभागार में 02 बजे से 04 बजे अपराह्न तक माननीय मंत्री जी युवा क्लबों के स्वंयसेवकों से वार्ता करेंगें।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें