पटना : श्रेया घोषाल ने परफॉर्म कर रामभक्तों को कर दिया मन्त्रमुग्ध, वीडियो हुआ वायरल - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


बुधवार, 9 अप्रैल 2025

पटना : श्रेया घोषाल ने परफॉर्म कर रामभक्तों को कर दिया मन्त्रमुग्ध, वीडियो हुआ वायरल

Shreya-ghoshal
पटना (रजनीश के झा)। भक्ति, संगीत और श्रद्धा का एक अद्भुत संगम उस समय देखने को मिला जब सुप्रसिद्ध बॉलीवुड गायिका श्रेया घोषाल ने अपने हालिया लाइव कंसर्ट में स्वर कोकिला लता मंगेशकर द्वारा गाए गए अमर भजन ‘राम भजन कर मन’ को आत्मिक अंदाज में प्रस्तुत किया। जैसे ही श्रेया की मधुर और भावपूर्ण आवाज गूंजनी शुरू हुई, दर्शकों की आंखें नम हो गईं और वातावरण पूरी तरह भक्तिमय हो गया। इस प्रदर्शन का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे लाखों लोग देख और सराह रहे हैं। यह प्रसिद्ध भजन मूल रूप से लता मंगेशकर द्वारा गाया गया था, जिन्होंने इसे अपनी सुमधुर आवाज से अमर बना दिया था। अब उसी भजन को सारेगामा इंडिया लिमिटेड द्वारा एक नई प्रस्तुति के रूप में जारी किया गया है, जिसमें श्रेया घोषाल की आवाज ने भक्ति रस की नई ऊँचाइयों को छू लिया। यह प्रस्तुति केवल संगीत का अनुभव नहीं, बल्कि एक ध्यानात्मक यात्रा है, जिसमें श्रोताओं को प्रभु श्रीराम के नाम स्मरण से आत्मिक शांति मिलती है।


इस अवसर पर श्रेया घोषाल ने कहा, “यह भजन मेरे लिए केवल एक गीत नहीं, बल्कि प्रभु श्रीराम के चरणों में आत्म समर्पण का माध्यम है। जब मैंने इसे गाया, तो लगा जैसे मैं स्वयं श्रीराम के सामने उपस्थित हूं। लता दीदी की विरासत को आगे बढ़ाना मेरे लिए एक सौभाग्य की बात है। मैंने प्रयास किया है कि उनके भाव को बनाए रखते हुए इस भजन को अपनी श्रद्धा और आत्मा से सजाऊं।” भजन की भावपूर्ण प्रस्तुति को लेकर सारेगामा इंडिया लिमिटेड ने इसे आध्यात्मिक चेतना से भरपूर एक प्रयास बताया है, जिससे नवीन पीढ़ी को भारतीय संगीत, संस्कृति और भक्ति की परंपरा से जोड़ा जा सके। यह भजन ना केवल पुराने श्रोताओं के लिए एक भावुक स्मृति बन गया है, बल्कि युवा पीढ़ी के बीच भी इसे बड़ी संख्या में सराहा जा रहा है। गौरतलब है कि सारेगामा इंडिया लिमिटेड, जो पहले ग्रामोफोन कंपनी ऑफ इंडिया के नाम से जानी जाती थी, भारतीय संगीत की सबसे समृद्ध धरोहरों में से एक है। यह संस्था पारंपरिक और भक्ति संगीत को संजोने के साथ-साथ उसे डिजिटल माध्यमों के जरिए व्यापक जनसमूह तक पहुंचाने का काम कर रही है। श्रद्धा और संगीत की इस सुंदर प्रस्तुति के माध्यम से, ‘राम भजन कर मन’ फिर एक बार लोगों के दिलों में गूंज उठा है — एक नई आत्मा, एक नई ऊर्जा और अपरंपार भक्ति के साथ।

कोई टिप्पणी नहीं: