सीहोर : भाजपा नगर मंडल के तत्वाधान में मनाया स्थापना दिवस - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

रविवार, 6 अप्रैल 2025

सीहोर : भाजपा नगर मंडल के तत्वाधान में मनाया स्थापना दिवस

  • कार्यकर्ता ने अपने अपने निवास पर पार्टी का ध्वज लगाकर पूरे हर्षोल्लास के साथ स्थापना दिवस

Bjp-sehore
सीहोर। हम सभी कार्यकर्ता आज सौभाग्यशाली हैं कि भारतीय जनता पार्टी की स्थापना के उपरांत आज हम सभी 46 वां स्थापना दिवस मना रहे हैं। जिन्होंने इस पार्टी को खड़ा किया और आज भाजपा विश्व की सबसे बड़ी पार्टी बनाएं जाने में सभी महापुरुषों को अतुल्नीय योगदान रहा, ऐसे सभी महापुरुषों को नमन करता हूं। उक्त विचार शहर के सीहोर विधायक कार्यालय में भाजपा नगर मंडल के तत्वाधान में आयोजित भाजपा के स्थापना दिवस के मौके पर विधायक सुदेश राय ने कहे। इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष नरेश मेवाड़ा, राजकुमार गुप्ता, रवि नागले, मेहरबान बलभद्र आदि ने भी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। भाजपा नगर मंडल के अध्यक्ष सुदीप प्रजापति ने बताया कि रविवार को भाजपा के राष्ट्रीय नेतृत्व के आह्वान पर पार्टी का स्थापना दिवस मनाया गया था। इस मौके पर सीहोर विधानसभा के विधायक कार्यालय के अलावा, भाजपा के जिला कार्यालय के अलावा अन्य स्थानों पर पार्टी के कार्यकर्ताओं और जनप्रतिनिधियों ने झंडा लहराया और मिठाई आदि का वितरण किया। उन्होंने बताया कि रविवार को विशेष तैयारियां के साथ प्रत्येक कार्यकर्ता ने अपने अपने निवास पर पार्टी का ध्वज लगाकर पूरे हर्षोल्लास के साथ स्थापना दिवस मनाया। साथ ही कार्यालय की सजावट कर रंगोली सजाई और मिठाई खिलाकर बधाई दी। कार्यकर्ताओं ने सेल्फी लेकर उसे सोशल मीडिया पर ''हैशटैग बीजेपी फॉर विकसित भारतÓÓ के साथ पोस्ट किया।


आज जब हमारी पार्टी 46वां स्थापना दिवस मना रही है तब हम गर्व से कह सकते है, कि हम जिस स्वर्णिम एवं विश्वगुरु भारत का सपना देखते थे आज हम उस मार्ग पर चल रहे है आज़ादी के बाद से भारत के कानूनों में जो कमी थी आज उस कमी को दूर करते हुए हमारे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व हम सुदृढ़ तरीके से भारत के उत्थान के लिए काम कर रहे है। हमारे यशस्वी प्रधानमंत्री द्वारा ऐतिहासिक निर्णय लेते हुए आतंकियों के नेटवर्क को तोडने के लिए नोटबंदी की गई, भारत में टैक्स सिस्टम से आमजनों की परेशानियों को दृष्टिगत रखते हुए जीएसटी कानून लागू किया गया जिस कर प्रणाली में सुधार हुआ। हमारी सरकार ने जम्मू कश्मीर से धारा 370 को हटाया जिससे आज वहां खुशहाली है। तीन तलाक कानून से मुस्लिम महिलाओं को आजादी दिलाई। वक्फ कानून के साथ ही अनगिनत ऐसे निर्णय पीएम द्वारा लिए गए जिससे भारत अपने परम वैभव को पुन: प्राप्त करने की और अग्रसर हो रहा है। राजनीति केवल सत्ता प्राप्त करने का साधन नहीं है। बल्कि समाज को अपेक्षित दिशा में प्रगति पथ पर ले जाना भी उसका कार्य है। इसके लिये संगत दृष्टिकोण की आवश्यकता होती है, जो संगत विचारधारा से प्राप्त होता है। आज भारत के अन्य सभी राजनैतिक दलों की विचारधारा शून्यता की शिकार हैं। केवल भाजपा ही सांस्कृतिक राष्ट्रवाद, एकात्म मानववाद तथा पंचनिष्ठाओं की संगत विचारधाराओं के आधार पर संगठन का नियमन कर रही है।

कोई टिप्पणी नहीं: