- कार्यकर्ता ने अपने अपने निवास पर पार्टी का ध्वज लगाकर पूरे हर्षोल्लास के साथ स्थापना दिवस
आज जब हमारी पार्टी 46वां स्थापना दिवस मना रही है तब हम गर्व से कह सकते है, कि हम जिस स्वर्णिम एवं विश्वगुरु भारत का सपना देखते थे आज हम उस मार्ग पर चल रहे है आज़ादी के बाद से भारत के कानूनों में जो कमी थी आज उस कमी को दूर करते हुए हमारे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व हम सुदृढ़ तरीके से भारत के उत्थान के लिए काम कर रहे है। हमारे यशस्वी प्रधानमंत्री द्वारा ऐतिहासिक निर्णय लेते हुए आतंकियों के नेटवर्क को तोडने के लिए नोटबंदी की गई, भारत में टैक्स सिस्टम से आमजनों की परेशानियों को दृष्टिगत रखते हुए जीएसटी कानून लागू किया गया जिस कर प्रणाली में सुधार हुआ। हमारी सरकार ने जम्मू कश्मीर से धारा 370 को हटाया जिससे आज वहां खुशहाली है। तीन तलाक कानून से मुस्लिम महिलाओं को आजादी दिलाई। वक्फ कानून के साथ ही अनगिनत ऐसे निर्णय पीएम द्वारा लिए गए जिससे भारत अपने परम वैभव को पुन: प्राप्त करने की और अग्रसर हो रहा है। राजनीति केवल सत्ता प्राप्त करने का साधन नहीं है। बल्कि समाज को अपेक्षित दिशा में प्रगति पथ पर ले जाना भी उसका कार्य है। इसके लिये संगत दृष्टिकोण की आवश्यकता होती है, जो संगत विचारधारा से प्राप्त होता है। आज भारत के अन्य सभी राजनैतिक दलों की विचारधारा शून्यता की शिकार हैं। केवल भाजपा ही सांस्कृतिक राष्ट्रवाद, एकात्म मानववाद तथा पंचनिष्ठाओं की संगत विचारधाराओं के आधार पर संगठन का नियमन कर रही है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें