- जनता दर्शन में जनसुनवाई कर उनकी समस्याओं को भी सुनकर त्वरित निस्तारण का आदेश मातहत अधिकारियों को दी
- जिलाधिकारी ने राइफल क्लब में पत्रकारों से संवाद के दौरान कहा, योजनाओं को समय सीमा के भीतर पूर्ण कराना उनकी पहली प्राथमिकता होगी
जिला प्रोबेशन कार्यालय का निरीक्षण कर डीडी प्रोबेशन को कार्यालय और शौचालय की साफ़ सफाई कराने का निर्देश दिया। कहा कि दुबारा निरीक्षण में सभी व्यवस्थाएँ दुरुस्त होनी चाहिए। उन्होंने कलेक्ट्रेट परिसर के शौचालय की गंदगी देख नाराज़गी जताई और नाजिर को तत्काल साफ़ सफाई कराने व टोटी की मरम्मत कराने का निर्देश दिया। उन्होंने सभी अधिकारी और पटल सहायक को समय से अपने कार्यालय में पहुँचकर लम्बित प्रकरणों का निस्तारण कराने का निर्देश दिया। निरीक्षण के दौरान एडीएम सिटी आलोक कुमार,एडीएम वंदिता श्रीवास्तव,विपिन कुमार सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे। जिलाधिकारी ने पत्रकारों से संवाद के दौरान शहर की समस्याओं के बारे में उनके विचारों को सुना तथा उसके उचित निस्तारण का भरोसा दिलाया। जिलाधिकारी ने सफाई व्यवस्था, यातायात, दुकानों के सामने कूड़े न इकट्ठा करना, आमजन तथा टूरिस्ट हेतु गर्मी के दृष्टिगत पीने के पानी के उचित प्रबंध करने के निर्देश दिये।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें