- सीवन नदी का गहरीकरण और सौंदर्यीकरण बहुत जरूरी-भाजपा जिलाध्यक्ष नरेश मेवाड़ा
- तीन स्थानों पर नगर पालिका अमला कर रहा जल गंगा संवर्धन अभियान का कार्य
शहर के बीच से निकली सीवन नदी लंबे समय से उपेक्षा का शिकार हो रही थी। इसके बाद भी सीवन नदी की तरफ ध्यान नहीं दिया गय। हर साल बारिश के पानी के साथ आने वाली मिट्टी धीरे-धीरे गाद बनकर नदी की गहराई कम होने लगी। उथली होती नदी में जलभराव की मात्रा लगातार कम होती चली जा रही है। गत वर्ष भी नगर पालिका अध्यक्ष श्री राठौर की पहल पर गहरीकरण और सफाई का कार्य किया गया था। जिससे परेशानी नहीं आई थी, लेकिन अब नगर पालिका ने सीवन नदी के गहरीकरण और सौंदर्यीकरण के लिए 25 करोड़ की योजना बनाई है। जिससे आगामी दिनों में सीवन नदी का स्थायी समाधान हो सकेंगा। नगर पालिका सीएमओ भूपेन्द्र दीक्षित ने बताया कि सीवन के गहरीकरण के साथ ही इसके सौन्दर्यकरण का काम भी शीघ्र ही शुरू कराया जा रहा है। सैकड़ाखेड़ी के पास उद्गम, पार्वती नदी में जाकर मिलती है। नगर में सीवन नदी सैकड़ाखेड़ी के पास स्थित फोरलेन बायपास पर बने पुल से शुरु होती है जो गणेश मंदिर के पास करबला पुल से होकर गुजरती है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें