सीहोर : प्रधानमंत्री हैं हमारे प्रेरणा स्रोत उनके मार्गदर्शन में हमें चलना है : विधायक राय - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

रविवार, 6 अप्रैल 2025

demo-image

सीहोर : प्रधानमंत्री हैं हमारे प्रेरणा स्रोत उनके मार्गदर्शन में हमें चलना है : विधायक राय

  • भारतीय जनता पार्टी का स्थापना दिवस मनाया गया,विधायक ने अपने निवास और कार्यालय पर लगाया ध्वज 

IMG-20250406-WA0062
सीहोर । भारतीय जनता पार्टी का स्थापना दिवस विधायक कर्यालय मैं मनाया गया । विधायक सुदेश राय ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भगवान पर अपने निवास और कार्यालय पर भारतीय जनता पार्टी का झंडा पहराया भारतीय जनता पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं से भी विधायक सुदेश राय ने अपने घरों पर पार्टी का झंडा लगाने का आह्वान किया। रविवार को आयोजित कार्यक्रम के दौरान विधायक सुदेश राय ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि  भारतीय जनता पार्टी दुनिया का सबसे बड़ा राजनीतिक दल उन्होंने कहा कि हमें इस बात का गर्व है कि हम भारतीय जनता पार्टी के सदस्य हैं और हमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव की दिशा निर्देशन  मार्गदर्शन  में जनता की सेवा करने का शुभ अवसर प्राप्त  हो रहा है। इस शुभ अवसर पर  विधायक सुदेश राय ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी  मुख्यमंत्री डॉ मोहन जयादव के नेतृत्व में वरिष्ठ मार्गदर्शकों , संस्थापक सदस्यों और वरिष्ठ नेताओं के दिखाए पथ पर आगे बढ़कर राष्ट्र निर्माण के लिए स्वयं को समर्पित करने की शपथ कार्यकर्ताओं को दिलाई। विधायक सुदेश राय ने कहा कि भाजपा  अनगिनत कार्यकर्ताओं के अथक प्रयासों का प्रतीक है, जिनकी मेहनत और समर्पण से भाजपा एक मजबूत संगठन बना है। उन्होंने कार्यकर्ताओं को भारतीय जनता पार्टी के 46वें स्थापना दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ दी। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में  भारतीय जनता पार्टी के जिला पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता गणमान्य नगरिक शामिल रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

undefined

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *