सीहोर : अभिजीत की सटीक गेंदबाजी की बदौलत टीम प्रियांशी ने टीम अंजली को चार विकेट से हराया - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


शुक्रवार, 18 अप्रैल 2025

सीहोर : अभिजीत की सटीक गेंदबाजी की बदौलत टीम प्रियांशी ने टीम अंजली को चार विकेट से हराया

  • पीपीसीए के तत्वाधान में इंटर हाउस लीग क्रिकेट प्रतियोगिता

Sehore-cricket
सीहोर। शहर के बीएसआई मैदान पर शुक्रवार से आरंभ हुई पीपीसीए के तत्वाधान में इंटर हाउस लीग क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया। इस मौके पर मातृ शक्ति को बढ़ाने के लिए चार टीम को इस प्रतियोगिता में शामिल किया गया। इन टीमों के कप्तान के रूप में अकादमी में अभ्यास लेने वाली बालिकाओं को टीम का कप्तान बनाकर इनको सम्मान दिया जा रहा है। शुक्रवार को इस मौके पर डीसीए के सचिव अतुल तिवारी, वीरु वर्मा, पीपीसीए अकादमी में चेतन मेवाड़ा, आदर्श राय, अतुल त्रिवेदी, मनोज दीक्षित मामा आदि ने टीम के कप्तान काव्या, यामनी, अंजली और प्रियांशी का उत्साहवर्धन किया। लीग का पहला मैच टीम प्रियांशी ने टीम अंजली को चार विकेट से हराया। इस मैच में अभिजीत ने चार विकेट हासिल किए।


शुक्रवार की सुबह खेले गए मैच में टीम अंजली ने निर्धारित 40 ओवर के इस मैच में 21.4 ओवर में 10 विकेट खोकर 115 रन बनाए थे। इसमें निर्भय प्रजापति ने 19 रन, हिमांशु चंद्रवंशी ने 21 रन और हरीश ने 14 रन बनाए थे। वहीं टीम प्रियांशी की ओर से शानदार गेंदबाजी करते हुए अभिजीत ने चार ओवर में मात्र 10 रन देकर चार विकेट, राजेन्द्र गौर ने 3.4 ओवर में 23 रन देकर चार विकेट के अलावा अंशु सोनी-आदित्य विश्वकर्मा ने एक-एक विकेट हासिल किया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम प्रियांशी ने 26.3 ओवर में चार विकेट खोकर 116 रन बनाकर यह मैच छह विकेट से जीता। इसमें विकास ने 32 रन, अंशुल ने 12 रन, अंशु सोनी ने 18 रन बनाए थे। इधर टीम अंजली की ओर से गेंदबाजी करते हुए सक्षम ने तीन विकेट और रोनक ने एक विकेट हासिल किया था। डीसीए के मीडिया प्रभारी प्रियांशु दीक्षित ने बताया कि  शनिवार की सुबह सात बजे से चालीस ओवर का दूसरा मैच टीम काव्या-टीम यामनी के मध्य खेला जाएगा। 

कोई टिप्पणी नहीं: