अंतर्राष्ट्रीय कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा के मार्गदर्शन में रोजाना सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक वितरण किया जा रहा है। विठलेश सेवा समिति और प्रशासन ने श्रद्धालुओं के लिए पूरी व्यवस्था की है। श्रद्धालुओं को निशुल्क भोजन और ठंडाई की सुविधा मिलेगी। धूप और बारिश से बचाव के लिए शेड बनाए गए हैं। श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए 9 काउंटर बनाए गए हैं। इनमें 8 काउंटर सामान्य श्रद्धालुओं के लिए और एक काउंटर विशेष रूप से दिव्यांगजनों के लिए किया गया है। इस संबंध में जानकारी देते हुए विठलेश सेवा समिति के पंडित विनय मिश्रा और समीर शुक्ला ने बताया कि रामनवमी पर महा आरती का आयोजन किया जाएगा। जिसमें हजारों की संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहेंगे। वहीं शनिवार को भी हजारों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचे थे। जिनको समिति की ओर से रुद्राक्ष वितरण किया गया।
सीहोर। हर साल की तरह इस साल भी जिला मुख्यालय के समीपस्थ कुबेरेश्वरधाम पर नवरात्रि के पावन अवसर पर नियमित रूप से पूजा अर्चना की जा रहा है। प्रतिदिन हजारों की संख्या में श्रद्धालु यहां पर आ रहे है। जिनको विठलेश सेवा समिति की ओर से निशुल्क रूप से रुद्राक्ष के अलावा भोजन-प्रसादी और पेयजल की व्यवस्था की जा रही है। रामनवमी के पावन अवसर पर दोपहर बारह बजे 108 दीपों से महा आरती की जाएगी, इसके अलावा यहां पर जारी भंडारे के दौरान करीब चार क्विंटल हलवा का भोग भी लगाकार प्रसादी का वितरण किया जाएगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें