सीहोर। शहर को सुंदर और व्यवस्थित तरीके से महानगर के रूप में विकसित करने के लिए नगर पालिका के द्वारा अनेक पार्क और उपवन का निर्माण किया जा रहा है। सोमवार को भाजपा जिलाध्यक्ष नरेश मेवाड़ा के सानिध्य में नगर पालिका के अध्यक्ष प्रिंस राठौर ने शहर के बीएसएनल ऑफिस के सामने विसर्जन घाट के पास में संविधान रचयिता बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर को समर्पित अंबेडकर उपवन का लोकार्पण किया गया। इस मौके पर करीब साढ़े चार लाख की लागत से इसका निर्माण किया गया था। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा जिलाध्यक्ष श्री मेवाड़ा ने कहाकि आज संविधान के रचयिता बाबा अंबेडकर की जयंती है और नगर पालिका के द्वारा जो सौगात दी गई है। उसे शहर को सुंदर और व्यवस्थित विकास मिल सकेगा। इस मौके पर नगर पालिका के अधिकारी ने बताया कि शहर के अनेक स्थान रिक्त होने के अतिक्रमण के चपेट में आ रहे है। इनको कब्जा मुक्त करने के लिए और शहरवासियों को सुकून देने के लिए नपाध्यक्ष श्री राठौर के द्वारा प्रयास किए जा रहे है। जिसके कारण इस उपवन का यह हिस्सा अब तक बेकार साबित हो रहा था। यहां भी उपवन का निर्माण होने से बेकार पड़े हिस्से का उपयोग हो पाएगा। शहरवासियों को भी प्रकृति से जुड़ा मनमोहक नजारे का एक और स्थल मिल जाएगा। उन्होंने बताया कि अंबेडकर उपवन प्रकाश व्यवस्था के साथ पौधारोपण और बाउंड्री आदि का निर्माण किया गया है, शहर को विकसित करने की जिम्मेदारी शहरवासियों को भी है। हमारे शहर किस तरह से स्वच्छ रहे इसका प्रयास किया जाना जरूरी है। लोकार्पण कार्यक्रम में भाजपा महामंत्री रवि नागले, पार्षद लोकेन्द्र वर्मा, नीरज जाटव, नरेन्द्र बगवनिया के अलावा बड़ी संख्या में नागरिकगण शामिल थे।
सोमवार, 14 अप्रैल 2025

सीहोर : अंबेडकर उपवन का किया लोकार्पण, साढ़े चार लाख की सौगात
Tags
# मध्य प्रदेश
Share This
मध्य प्रदेश
Labels:
मध्य प्रदेश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें