मधुबनी : जन शिकायतों को सर्वोच्च प्राथमिकता में रखकर त्वरित निष्पादन करे अधिकारी : डीएम - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


शुक्रवार, 11 अप्रैल 2025

मधुबनी : जन शिकायतों को सर्वोच्च प्राथमिकता में रखकर त्वरित निष्पादन करे अधिकारी : डीएम

Janta-darbar-madhubani-dm
मधुबनी (रजनीश के झा)। जिलाधिकारी अरविन्द कुमार वर्मा के द्वारा शुक्रवार को समाहरणालय स्थित अपने कार्यालय कक्ष में आयोजित  जनता के दरबार में जिलाधिकारी" कार्यक्रम में जिले के सुदूर क्षेत्रो से आए हुए परिवादियों से मुलाकात कर उनकी शिकायतों को सुनते हुए संबंधित अधिकारियों को त्वरित निष्पादन का निर्देश दिया। गौरतलब हो कि प्रत्येक सप्ताह शुक्रवार को जनता दरबार में जिलाधिकारी कार्यक्रम के आयोजन के मौके पर जिलाधिकारी सभी परिवादियों से मुलाकात करते हैं और उनकी शिकायतों के निपटारे के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश भी देते हैं. इस परिप्रेक्ष्य में शुक्रवार, 11अप्रैल को कुल 49 परिवादी अपनी शिकायतों के साथ जिलाधिकारी से मिले. 


मधुबनी जिला निवासी माधव मिथिलेश द्वारा अमीन प्रतिनियुक्त कर मापी  एवं सीमांकन करने  से संबंधित आवेदन दिया। प्रखंड राजनगर निवासी प्रद्युम्द कुमार ग्राम पंचायत कैथाही वार्ड नंबर -07 में नल-जल योजना का अनुरक्षक को पैसा भुगतान नहीं होने से संबंधित शिकायत किया गया। मधुबनी जिला निवासी सुनील कुमार कामत के द्वार N.H-104 अधिग्रहीत भूमि का मुआवजा देने से संबंधित आवेदन दिया गया। मधुबनी जिला निवासी मो० हकीम के द्वारा गलत बिजली बिल  से संबंधित शिकायत किया गया । मधुबनी निवासी शकीला खातून ने सरकारी अमीन के द्वारा  गलत नापी करने से संबंधित शिकायत किया गया। जिलाधिकारी द्वारा आए हुए सभी परिवादियों से बारी-बारी से शिकायतें सुनी गई और उनके परिवाद के निवारण हेतु संबधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश भी दिए गए. जिलाधिकारी ने कई प्राप्त शिकायतों के आलोक में संबंधित पदाधिकारियों को फोन कर जन शिकायतों को सर्वोच्च प्राथमिकता में रखकर त्वरित निष्पादन करने का निर्देश दिया।-उक्त अवसर पर डी.डी.सी दीपेश कुमार एवं प्रभारी एडीएम राजेश कुमार उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं: