गाजियाबाद (रजनीश के झा)। वसुंधरा स्थित मेवाड़ लॉ इंस्टीट्यूट में ड्राफ्टिंग और प्लीडिंग विषय पर आयोजित कार्यशाला में सिविल कानूनी ड्राफ्टिंग, आपराधिक प्लीडिंग, उन्नत ड्राफ्टिंग तकनीक और क्लाइंट काउंसलिंग के साथ ई-फाइलिंग को कवर करने वाली महत्वपूर्ण जानकारियां विद्यार्थियों को दी गईं। कार्यक्रम की शुरुआत मेवाड़ ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस की निदेशक प्रो. (डॉ.) अलका अग्रवाल और मेवाड़ लॉ इंस्टीट्यूट के प्रिंसिपल प्रो. (डॉ.) अटल द्वारा पारंपरिक दीप प्रज्ज्वलन के साथ एक उद्घाटन सत्र से हुई। चार प्रतिष्ठित कानूनी विशेषज्ञों एडवोकेट आर.सी. अग्रवाल, एडवोकेट प्रदीप कुमार यादव, एडवोकेट अशोक बाबू और एडवोकेट कार्तिक अग्रवाल ने विषय संबंधी महत्वपूर्ण जानकारियां विद्यार्थियों से साझा कीं। कार्यशाला का समापन प्रश्नोत्तर सत्र और प्रो. (डॉ.) अटल कुमार के धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ। संकाय समन्वयक शिव शंकर मौर्य, अदिति, प्रियांशु सक्सेना, राकेश कुमार राय और अजीत प्रताप सिंह ने समर्पित छात्र समन्वयकों पीयूष शर्मा, यशवर्द्धन त्यागी, बी.ए.एल.एल.बी. छठे सेमेस्टर के शुभम कटुवाल और बी.ए.एल.एल.बी. आठवें सेमेस्टर की राशि शर्मा, गौरी त्यागी, शैली शर्मा के साथ मिलकर इस कार्यक्रम का आयोजन किया।
शुक्रवार, 4 अप्रैल 2025

गाजियाबाद : मेवाड़ में ड्राफ्टिंग और प्लीडिंग विषय पर कार्यशाला आयोजित
Tags
# उत्तर-प्रदेश
Share This
उत्तर-प्रदेश
Labels:
उत्तर-प्रदेश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें