सनी देओल के एक एक्स अकाउंट ने फिल्म से उर्वशी रौतेला का पहला लुक जारी किया।
पोस्ट के अनुसार यह लुक फिल्म 'टच किया' के आगामी चार्टबस्टर गाने से लिया गया है, जो 1 अप्रैल, 2025 को ही रिलीज़ होने वाला है। पोस्टर में उर्वशी रौतेला को अपनी आँखों और चेहरे को अपने हाथों से ढँकते हुए उत्सुकता जगाते हुए देखा जा सकता है। उर्वशी ने कहा "12 साल बाद सनी देओल सर के साथ काम करना किस्मत की तरह लगता है। वह बेहतरीन एक्शन हीरो हैं और मैं जाट में उनकी ऊर्जा से मेल खाने के लिए रोमांचित हूँ। यह आइकॉनिक होने जा रहा है। जब मैं 19 साल की थी, तब उन्होंने मुझे 2013 की हिट फिल्म सिंह साहब द ग्रेट में मेरी पहली मुख्य अभिनेत्री की भूमिका दी। सिंह साब तो बस शुरुआत थी। जाट हमें इसे अगले स्तर पर ले जा रही है। सनी सर का 'ढाई किलो का हाथ' अवास्तविक है। यकीनन 1 अप्रैल बहुत बड़ा होने वाला है। मैं अपने दर्शकों के साथ एक भावनात्मक जुड़ाव महसूस करती हूं जो सनी देओल के साथ मेरा पुनर्मिलन देखने के लिए बेताब हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें