मधुबनी (रजनीश के झा)। रेलवे स्टेशन परिसर से अंबेडकर मूर्ति तक सैकड़ों कार्यकर्ता ने निकाला कैंडल मार्च,कैंडल मार्च को भाकपा–माले के जिला सचिव ध्रुब नारायण कर्ण, कांग्रेस के जिला अध्यक्ष सुबोध मंडल, राजद नेता राजेंद्र यादव, सीपीआई नेता मनोज मिश्रा ने किया. अपने संबोधन में कहां कि पहलगाम में जहां दो हजार से अधिक पर्यटक थे ,वही आतंकीयों की धमकी के बाबजूद एक भी सुरक्षा कर्मी नहीं होना, यह सरासर देश के लोगों के लिए आतंकीयों के रहमोकरम पर छोड देना है. इसी तरह से फूलवामा मे सुरक्षा में की जा रही लापरवाही के कारण 40 सी आर पी एफ जवानो की आतंकीयों के द्धारा मारे गए थे. जिसका जांच तक नहीं करवाया गया. ऐसा लगता हैं, कि चाहे सैनिक की जान हो या नागरिक की जान भाजपा सरकार के लिए कोई मायने नहीं रखता है. बल्कि सत्ता के लिए धार्मिक उन्माद और युद्धोन्माद फैलाने कां अवसर ढूढना है.ऐसे गृह मंत्री अमित शाह से इस्तीफा की मांग करते हुए. आतंकीयों से कड़ाई से निपटने और सीमा की सुरक्षा के लिए निममित सेना भर्ती की मांग करते है. कैंडल मार्च में भाकपा–माले के मयंक कुमार यादव, श्याम पंडित, बिशंभर कामत, अजित कुमार ठाकुर, मोहम्मद ईमरान, बीरेंद्र पासवान, अरबिंद पासवान, राजू पासवान, राम पासवान, शंभू दास,वगैरह शामिल थे।
शुक्रवार, 25 अप्रैल 2025
मधुबनी : महागठबंधन ने पहलगाम घाटी आतंकीयों द्धारा मारे गए को दिया श्रद्धांजलि
Tags
# बिहार
# मधुबनी
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
मधुबनी
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
संपादकीय (खबर/विज्ञप्ति ईमेल : editor@liveaaryaavart या वॉट्सएप : 9899730304 पर भेजें)

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें