सीहोर : गांव चलो अभियान के तहत सुदेश राय ने किया विधानसभा क्षेत्र में तुफानी दौरा - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 12 अप्रैल 2025

demo-image

सीहोर : गांव चलो अभियान के तहत सुदेश राय ने किया विधानसभा क्षेत्र में तुफानी दौरा

  • झाडू लगाई,योजनाओं के बारे में पूछा, आंगनबाड़ी, स्वास्थ्य केंद्र को देखा, शिक्षकों का सम्मान किया, चौपाल में जनसंवाद किया

IMG-20250412-WA0038
सीहोर। गांव चलो अभियान को लेकर विधायक सुदेश राय ने शनिवार को विधानसभा क्षेत्र के ग्राम वनखेडा,अहमदपुर बरखेड़ा हसन और सीलखेड़ा का तुफानी दौरा किया। विधायक सुदेश राय ने भाजपा केंद्रीय संगठन के निर्देशों के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी,मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव और प्रदेशाध्यक्ष विष्णुदत्ता शर्मा की गांव चलों ग्रामीणों की सेवा करों मंशा को पूर्ण किया। उन्होने गांवों में पहुंचकर योजनाओं के क्रियांवयन की समीक्षा कर जरूरी दिशानिर्देश दिए। विधायक सुदेश राय ने वनखेडा स्थित मां विंध्यवासनी टेकरी माता मंदिर में हनुमानजी महाराज की पूजा अर्चना कर हनुमान जयंती की कार्यकर्ताओं को बधाई दी। विधायक राय ने मंदिर परिसर में कार्यकर्ताओं की बैठक ली जिस के बाद कार्यकर्ताओं के साथ झाडू लगाकर स्वच्छता का संदेश दिया। उन्होने कहा की हमसब को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छता मिशन को सार्थक करना है और साफ सफाई पर विशेष ध्यान देना है।


 वंचित ग्रामीणों को दिलाऐंगे लाभ

अहमदपुर में ग्रामीणों के बीच पहुंचकर विधायक सुदेश राय ने सरकारी योजनाओं का लाभ ग्रामीणों को मिल रहा है या नहीं मिल रहा है यह जाना और योजनाओं से वंचित ग्रामीणों के दस्तावेजों में मौजूद कर्मियों को दूर कर लाभ प्रदान करने के निर्देश अधिकारियों को दिए।विधायक सुदेश राय ने कहा कि सभी को ग्रामीण प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिलाया जाएगा। कच्चे घरों को पक्का बनाया जाएगा। चर्चा के दौरान अनेक ग्रामीणों ने कहा कि आवास योजना का लाभ मिला है और अब पक्के घरों रह रहे है। विधायक सुदेश राय ने आंगनवाड़ी केंद्र और उप स्वास्थ्य केंद्र अहमदपुर का निरीक्षण किया। विधायक राय ने आंगनवाड़ी केंद्र और उप स्वास्थ्य केंद्र में फैली अव्यवस्थाओं और कर्मियों को दूर करने और बच्चों के साथ मरीजों को समुचित सुविधाऐं उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।


भाजपा ने  पूरी कर दी है मनकी मूराद

संबल योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, दिव्यांग सहायता योजना शौचालय योजना, लाडली बहना योजना के हितग्राही मेंमबाई,मोरसिंह,फतेहसिंह,मांगीलाल गुर्जर,मशरू खा,सुमित्रा बाई,.अंगूरी बाई शकील खा,बालकिशन कनीराम ने विधायक सुदेश राय को बताया कि योजनाओं का लाभ मिलने से जीवन में परिवर्तन हो गया है भाजपा ने मनकी मूराद पूरी कर दी है।


 शिक्षकों और छात्राओं का सम्मान

तत्पश्चात विधायक सुदेश राय बरखेड़ा हसन के शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल में आयोजित शिक्षक समारोह में सम्मिलित हुए और बच्चों के भाग्यविधाता शिक्षकों सहित उत्कृष्ठ प्रदर्शन करने वाले छात्र छात्राओं का स्मृति चिंह अंगवस्त्र प्रदान कर सम्मान किया। विधायक सुदेश राय ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि संस्कृत हमारी प्राचीन भाषा है इस के बिना शिक्षा अधुरी है। शिक्षक हीं देश के भविष्य बच्चों का निर्माण करते है। प्रधानमंत्री ने विद्यार्थियों के लिए नई शिक्षानीति लागू कर पूरातन और नवीनतम शिक्षा स्कूलों में प्रारंभ करा दी है जिसका प्रतिफल मिलना शुरू हो गया है। स्कूल परिवार के द्वारा विधायक राय की स्वागत कर अगवानी की गई।


 योजनाओं का लाभ उठाऐं ग्रामीण

सीलखेड़ा में ग्राम चौपाल लगाकर विधायक सुदेश राय ने ग्रामवासियों से विभिन्न प्रकार की समस्याओं से संबंधित चर्चा की और निराकरण कराने का आश्वासन दिया। उन्होने केंद्र और राज्य सरकार के द्वारा चलाए जा रही योजनाओं की जानकारी ग्रामीणों को दी और योजनाओं का लाभ लेने का आहवान किया। 


पूजन हवन भंडारों में भी शामिल हुए 

विधायक सुदेश राय ग्रामीण अंचलों में हनुमान जयंती के उपलक्ष्य में देर रात तक आयोजित हुए धार्मिक कार्यक्रमों आरती पूजन हवन भंडारों में भी शामिल हुए और ग्रामीण नागरिकों से सीधा संवाद किया। गांव चलो अभियान के तहत विधायक सुदेश राय के गांवों में पहुंचने पर ढोल ढमाकों के साथ फूल मालाऐं पहनाकर ग्रामीणों और स्थानीय जनप्रतिनिधियों के द्वारा उनका जोरदार स्वागत किया गया।

कोई टिप्पणी नहीं:

undefined

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *