पूर्णिया, 08 अप्रैल, (रजनीश के झा)। विद्या विहार करियर प्लस में IIT-JEE / NEET / ओलंपियाड के लिए शैक्षणिक सत्र 2025-27 की पहली बैच का शुभारंभ 08 अप्रैल 2025 को पूर्व घोषित कार्यक्रम के अनुसार हुआ। प्रथम कक्षा को ब्रिज कोर्स के रूप में संचालित किया गया, जिसका शीर्षक "मैथमैटिक्स फॉर फिजिक्स" रखा गया। यह कोर्स प्रतिदिन दो सत्रों में चलेगा। पहले सत्र में नियमित कक्षा आयोजित की जाएगी, जबकि दूसरे सत्र में छात्रों को डेली प्रैक्टिस पेपर (DPP) प्रदान किया जाएगा जिसे वे शिक्षकों की उपस्थिति में हल करेंगे। इस प्रक्रिया से छात्रों का आत्मविश्वास बढ़ेगा एवं समस्याओं को हल करने की उनकी सोच में भी सुधार होगा। विद्या विहार करियर प्लस कोचिंग + स्कूल + हॉस्टल के समन्वित मॉडल पर कार्य करता है, जिससे छात्रों को एक समर्पित और अनुशासित शैक्षणिक वातावरण प्राप्त होता है। 08 अप्रैल से 14 अप्रैल 2025 तक विद्या विहार करियर प्लस द्वारा ऑन-द-स्पॉट छात्रवृत्ति परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है। विशेष रूप से बालिकाओं के लिए संस्था द्वारा अतिरिक्त 25% छात्रवृत्ति की सुविधा दी जा रही है। संस्थान के निदेशक प्रशांत शंकर ने नवागंतुक छात्रों का स्वागत करते हुए उन्हें सफलता की दिशा में मेहनत और अनुशासन के साथ आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया।
मंगलवार, 8 अप्रैल 2025

Home
पूर्णियाँ
बिहार
पूर्णिया : विद्या विहार करियर प्लस में शैक्षणिक सत्र 2025-27 की पहली बैच की शुरुआत
पूर्णिया : विद्या विहार करियर प्लस में शैक्षणिक सत्र 2025-27 की पहली बैच की शुरुआत
Tags
# पूर्णियाँ
# बिहार
Share This
दरभंगा : डीसीई में "स्टार्टअप्स और कॉरपोरेट्स में करियर ग्रोथ पर दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन
आर्यावर्त डेस्कApr 26, 2025मधुबनी : शीतलांबर झा ने विधायक बचौल के मिथिला विरोधी बयान की आलोचना की
आर्यावर्त डेस्कApr 26, 2025मधुबनी : हज यात्रियों के लिए दुआइया मजलिस कार्यक्रम का हुआ आयोजन
आर्यावर्त डेस्कApr 26, 2025
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें